ताइक्वांडो
अंतर महाविद्यालय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में 5 स्वर्ण पदक पर चंदौली का कब्जा
Submitted by Ratan Gupta on 22 February 2022 - 8:42pmचंदौली/ अंतर महाविद्यालय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन लाल बहादुर शास्त्री स्नातकोत्तर महाविद्यालय मैं आयोजित किया गया।जिसमें ताइक्वांडो एसोसिएशन चंदौली के 6 खिलाड़ियों ने अपने अपने भारवर्ग में स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया।
महात्मा काशी विद्यापीठ के टीम यूनिवर्सिटी ऑफ केरला में आयोजित अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में यह सभी खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे ।
विद्यालय व जिले का नाम विश्व स्तर पर रोशन करेंगे यह सभी खिलाड़ी अलग-अलग कॉलेज के छात्र हैं यह जानकारी ताइक्वांडो एसोसिएशन के सचिव सतीश कुमार ने खेल जगत को दी ।
1947 की जिंदगी न जीये ताइक्वांडो प्रशिक्षक , रतन गुप्ता
Submitted by Ratan Gupta on 20 February 2022 - 11:23pmबरेली/खेल जगत फाउंडेशन द्वारा ताइक्वांडो खिलाड़ियो के उज्जवल भविष्य के चिंतन को लेकर ताइक्वांडो विचार गोस्ठी का आनलाइन आयोजन किया गया ।
जिसमें उत्तर प्रदेश व देश के अन्य प्रदेश से तमाम ताइक्वांडो रेफरी व प्रकशिक्षको ने बढ चढ कर भाग लिया व खिलाड़ियो के हित में अपने अपने बिचार बिर्मश किए।
खेल जगत फाउंडेशन के संस्थापक रतन गुप्ता ने अपने विचारों में कहा की वर्तमान में उत्तर प्रदेश के प्रशिक्षक 1947 की जिंदगी जैसा जीने का काम कर रहे हैं जबकि आज हमारा देश स्वतंत्र होने के बावजूद भी तथाकथित लोगों के इशारों पर कठपुतलियों की तरह नाचने का कार्य कर रहे हैं।
6 स्वर्ण के साथ करमपुर ने जीता ताईक्वांडो का खिताब
Submitted by Ratan Gupta on 20 February 2022 - 1:57pmताईक्वांडो में मेघबरन कॉलेज विजेता
खेल जगत सैदपुर गाजीपुर / वीरबहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर से सम्बंध अन्तर महाविद्यालयी ताईक्वांडो प्रतियोगिता में मेघबरन सिंह पी.जी. कॉलेज करमपुर ने खिताब पर कब्जा कर लिया है । विगत शुक्रवार को देर सांम तक आयोजित अंतर महाविद्यालय ताईक्वांडो प्रतियोगिता में करमपुर की टीम से कुल 6 अलग अलग भार वर्ग से 6 ख़िलाड़ियों ने प्रतिभाग किया जिसमे सभी ख़िलाड़ियों ने स्वर्ण पदक जीत कर अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय ताईक्वांडो प्रतियोगिता हेतु अपना चयन वीरबहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के टीम में करा लिया है ।
विवादों को समाप्त करते हुए ब्लैक बेल्ट वर्ल्ड ने दिया अस्वीकरण
Submitted by Ratan Gupta on 19 February 2022 - 4:42pmलखनऊ/आप सभी को यह सूचित किया जाता है की इंडियन ताइक्वांडो एक्सपो-2022 के नाम से एक पोस्टर भूलवश कुछ तकनीकी विषमताओं के कारण जारी हो गया था जिसमें कुछ विशेष सम्मानित विभूतियो का चित्र प्रदर्शित हो गया था वैसे तो जानकारी प्राप्त होते ही चित्रों को तुरंत हटा लिया गया था लेकिन फिर भी एक जिम्मेदार संस्था होने के नाते हम अपनी भूल को मानते हुए खेद व्यक्त करते हैं।
हमारा कार्य खेल व खिलाड़ियों को उचित माध्यम से प्रोत्साहित करने का है किसी भी प्रकार से हम किसी भी व्यक्ति विशेष को व्यक्तिगत क्षति करना हमारा उद्देश्य नहीं था पुनः हमारे द्वारा की गई भूलवश त्रुटि के लिए हमें बहुत खेद है।