देश के सबसे ठंडे व ऊँचे इलाके में पहली आत्मरक्षा की कक्षा शुरू
Submitted by Ratan Gupta on 27 June 2021 - 8:55pmवाराणासी 28 जून। कहते हैं कि प्रतिभा किसी की मोहताज नही होती। इसे उच्चतम तरीके से प्रस्तुत किया है देश की समाज कल्याण संस्था- वॉरियर एजुकेशन एण्ड स्पोर्ट्स काउंसिल ने, जिन्होंने लद्दाख के ,कारगिल जिले में स्थित द्रास (दुनिया का दूसरा सबसे ठंढी जगह- अधिकतम तापमान -59℃) में फौजी भाइयों को ताइक्वांडो खेल व आत्मरक्षा का प्रशिक्षण देने के लिए अपने एक कोच जो सेना में ही शिक्षा अनुदेशक के पद पर कार्यरत है उन को प्रशिक्षण देने के लिए नियुक्त किया है। जो वहाँ के फौजी भाइयों, कमांडोज तथा वहाँ छुट्टी बिताने जाने वाले फौजियों के परिवारजनों को भी प्रशिक्षित करेंगे। इस तरह का देश मे आत्मरक्षा प्रशिक्षण द