पांचवी जिला बाक्सिंग प्रतियोगिता: शमून, अनुज, जैद, हर्ष और पारस जीत के साथ अगले दौर में
Submitted by Sharad Gupta on 20 April 2019 - 12:23amलखनऊ। शमून मुर्तजा ने पांचवी जिला बाक्सिंग प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच में अपने दमदार मुक्कों से अंश शर्मा को हराते हुए अगले दौर में जगह बनाई।
चौक स्टेडियम में शुक्रवार से चौक बाक्सिंग क्लब के तत्वावधान में शुरू इस प्रतियोगिता में करीब 100 मुक्केबाजों ने हिस्सा लिया।
पहले दिन अनुज गौतम, जैद खान, शाश्वत, हर्ष और पारस यादव ने भी जीत दर्ज की। इससे पूर्व प्रतियोगिता का उद्घाटन अंतर्राष्ट्रीय ताइक्वाडो खिलाड़ी व यूपी हैण्डबाल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष सैयद रफत ने किया।