ओलंपिक खेलों में भारतीय नक्षत्र , एमसी मैरी कॉम
Submitted by Ratan Gupta on 29 September 2020 - 11:47am2012 की ओलंपिक खेल यूरोप के इंग्लैंड के लंदन शहर में आयोजित यह ओलंपिक खेल भारतीय इतिहास का अब तक का सबसे अच्छा ओलंपिक माना जाता है क्योंकि इन खेलों में भारत ने अब तक हुए आयोजित ओलंपिक खेलों में सर्वाधिक पदक जीते बॉक्सिंग कुश्ती बैडमिंटन निशानेबाजी में भारत में पदक जीते लंदन ओलंपिक में भारत ने कुल 6 मेडल जीते जो कि अब तक का भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था। लंदन ओलंपिक में बॉक्सिंग महिला वर्ग में प्रथम बार आयोजित हुई और प्रथम बार भारत की तरफ से मैरी कॉम ने इसमें भाग लिया और भारत के लिए कांस्य पदक जीता मैरी कॉम का जीवन बॉक्सिंग के प्रति समर्पण बॉक्सिंग के प्रति लगाव उनकी निरंतरता उनका संयम उनक