वॉलीबॉल
पूर्व प्रधान ने खिलाड़ियों को सौंपा वॉलीबॉल कोर्ट
Submitted by Ratan Gupta on 22 May 2021 - 9:08pmवाराणसी /उ. प्र. खेल एवं शिक्षा परिषद द्वारा हो रहा है गाव स्तर पर काम हाल ही में वाराणसी जिले के गाव छितौनी कोट में प्रदेश प्रभारी ( शिवम सिंह ) द्वारा गाव के पूर्व प्रधान( श्रवण राय ) की मदद से वॉलीबाल कोर्ट बनवाया जिसके उद्धघाटन में मौजूद रहे अजित सिंह , नीलेश- रितेश सिंह, मिथुन सिंह, मुना राजभर , महेंद्र विस्कर्मा , मोहित - अमन सिंह एवं सभी खिलाड़ी । प्रदेश अध्यक्ष बल्लभ पांडेय और प्रदेश सचिव ( पंकज पाण्डेय ) द्वारा हो रहा है "खेलेगा गाओ तो खेलेगा इंडिया" थीम पर काम, लाक्डाउन के बाद इस थीम पर उत्तर प्रदेश के सभी जिले पर काम करेगी उत्तर प्रदेश खेल एवं शिक्षा परिषद् ।
भवानी दत्त जोशी अध्यक्ष वॉलीबॉल संघ बरेली ,अपील
Submitted by Ratan Gupta on 5 May 2021 - 10:19pmबरेली /माननीय मुख्यमंत्री उत्तरप्रदेश द्वारा जनहित में जारी सन्देश का समर्थन करते हुए।खेलजगत के माध्यम से मेरा बरेली के संम्पूर्ण नागरिकों से अनुरोध है की।घर के एक ब्यक्ति को तो घर के बहार निकलना अति आवश्यक ही है, घरेलू जरूरतों के लिए तो अबश्य भी S S S का ध्यान रखे मास्क का प्रयोग करें।जितना भी हो सके टीम भाबना का परिचय दे खेल खिलाड़ी अनुशासन प्रिय होते हैं और इस समय अनुशासन की शक्त जरूरत है।
भवानी दत्त जोशी।
पूर्व खिलाड़ी वालीबॉल, अध्यक्ष जिला वालीबॉल संघ, बरेली।
नहीं रहे लक्ष्मी शंकर
Submitted by Sharad Gupta on 8 June 2020 - 9:24pmसिन्दूरवा अमेठी टीम ने वालीबाल ट्राफी पर किया कब्जा
Submitted by Sharad Gupta on 15 January 2020 - 10:16pmजिला संवाददाता अरुण साहू की रिपोर्ट :-
सुल्तानपुर-एक दिवसीय स्व.ओम प्रकाश सिंह स्मारक वॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । वालीबाल का आयोजन हलियापुर के खेल मैदान में आयोजित हुआ l
कार्यक्रम का शुभारंभ मंत्री सुरेश पासी ने फीता काटकर किया । प्रतियोगिता में 15 टीमों ने भाग लिया । फाइनल मैच सिन्दूरवा अमेठी टीम बनाम रनमूसेपुर सुल्तानपुर टीम के बीच तीन सेट में खेला गया । लगातार दो सेट जीत कर सिन्दूरवा अमेठी टीम ने फाइनल मैच जीत लिया ।