खेत में खेलते वॉलीबॉल
Submitted by Sharad Gupta on 21 December 2018 - 5:18pmबरेली: बिथरिचैनपुर के कलारी ग्राम मे खेतों में वॉलीवाल खिलते अजय पटेल, जितेंद्र पटेल, प्रदीप पटेल, रविंद्र पटेल, रोहित मौर्य, कासिम अली, नाजिम, अनिल ,अली मोहम्मद, आरिफ, दानिश, हरिओम, अकरम आदि युवा प्रतिदिन कलारी ग्राम में वॉलीबॉल खेल का अभ्यास करते हैं बता दें प्रतिभाओं की कमी नहीं है खेलना चाहते हैं बड़े मंचों पर लेकिन नहीं मिल पा रहा मार्गदर्शन यह जानकारी खेल जगत को सौरभ पटेल ने दी सौरभ पटेल इसी गांव के मूल निवासी हैं जो प्रतिदिन अपने दैनिक कार्यों के बाद वॉलीबॉल खेल का अभ्यास करते हैं उन्होंने बताया हमारे पास किसी प्रकार के संसाधन नहीं है खेतों में ही वॉलीबॉल खेलकर भारत