मोहल्ला टैलेंट प्रतियोगिता का पोस्टर जारी
Submitted by Ratan Gupta on 6 May 2023 - 8:37pmबरेली/बरेली के इतिहास में पहली बार 80 वार्ड 80 टीम एक ही मंच पर करेगी प्रतिभाग।
खेल जगत फाउंडेशन बरेली द्वारा आगामी राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष में घर घर खेल, हर घर खेल परिकल्पना को साकार करने के उद्देश्य से बरेली से हर मोहल्ले के खिलाड़ी खेल के माध्यम से जनपद का प्रदेश का प्रतिनिधित्व करें इस भावना से आगामी 18,19 मई को बासु वरल सरस्वती विहार स्कूल में खो खो कबड्डी वॉलीबॉल रस्साकशी मेहंदी डांस सिंगिंग भाषण शॉट पुट 100/200 मीटर दौड़ तो वहीं बरेली के फ्यूचर ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन में मोहल्ला टैलेंट क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 29,30,31 मई को फ्यूचर कालेज में किया जा रहा है।