खेल समाचार

डीडी स्पोर्ट्स 1 अगस्त से फिट इंडिया क्विज़ 2022 के राज्य फाइनल राउंड का प्रसारण करेगा

नई दिल्ली, 31 जुलाई, फिट इंडिया क्विज़ 2022 के राज्य फाइनल राउंड 1 अगस्त से दूरदर्शन स्पोर्ट्स पर प्रसारित किए जाएंगे। कुल 36 एपिसोड प्रसारित किए जाएंगे, प्रत्येक राज्य के लिए एक। एपिसोड प्रत्येक दिन सुबह 11 बजे प्रसारित किया जाएगा, जिसमें पहले एपिसोड के रूप में मध्य प्रदेश फाइनल निर्धारित किया जाएगा। एपिसोड प्रसार भारती स्पोर्ट्स यूट्यूब चैनल पर भी अपलोड किए जाएंगे।

दो दिवसीय सीतापुर जिला एथलेटिक्स प्रतियोगिता संपन्न

सीतापुर एथेलेटिक्स एसोसिएशन ने किया दो दिवसीय खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन।

सीतापुर /सीतापुर जनपद के मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में दो दिवसीय खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया,जिसका आयोजन सीतापुर एथलेटिक एसोसिएशन के द्वारा किया गया।

जिसमें विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग लिया,इस आयोजन में आजाद हिन्द भगत संगठन,श्री कृष्णा ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट, संजीवन संस्था ने प्रायोजक व सहयोगी संस्था के रूप में आयोजन को सफल बनाने में सहयोग किया।

बरेली स्पोर्ट्स स्टेडियम में हुआ वृक्षारोपण

बरेली/ खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश के निर्देशानुसार बरेली स्पोर्ट्स स्टेडियम में आज वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न हुआ।

जिसमें मुख्य अतिथि नीरज पाठक, सहायक रजिस्ट्रार, फमर्स चिट एण्ड फन्ड सोसाइटी, बरेली मंडल रहे ।

इस अवसर पर जितेन्द्र यादव, क्षेत्रीय क्रीडाधिकारी, बरेली, एवं सोनेन्द्र श्रोतिया, राजेश यादव, मुकेश कुमार यादव, श्रीमती अभिलाषा यादव, श्रीमती मीनू पाण्डेय, श्रीमती शिल्पा, प्रशिक्षकों, गणमान्य व्यक्तियों, खिलाडियों, कार्यालय स्टाफ के सहयोग से 500 पौधे स्पोर्टस स्टेडियम, बरेली में लगाये गये।

प्रयागराज के कुलदीप सिंह बने खेल जगत फाउंडेशन के महासचिव

प्रयागराज/खेल जगत फाउंडेशन प्रयागराज की बैठक आज होटल संतोष पैलेस प्रयागराज में संपन्न हुई जिसमें खेल जगत फाउंडेशन के महासचिव की जिम्मेदारी वरिष्ठ खिलाड़ी भाई कुलदीप सिंह को दी गई ।

इसी के साथ खेल जगत फाउंडेशन महिला इकाई प्रयागराज की जिम्मेदारी बहन प्रियंका जी, सुनीता बि जॉन जी को दी गई।

इसके साथ ही खेल जगत न्यूज़पेपर प्रयागराज की जिम्मेदारी रवि तिवारी को दी गई इस अवसर पर अमित शर्मा जी मौजूद रहे।

सभी पदाधिकारियों के दायित्व की घोषणा खेल जगत फाउंडेशन के रतन गुप्ता ने सर्वसम्मति से की।

क्रिकेट खिलाड़ी सोनू को खेल जगत ने दी जन्मदिन की बधाई

बरेली/युवा क्रिकेट खिलाड़ी सोनू कुमार आज अपना 24 वा जन्मदिन परिवार के साथ मना रहे हैं इस अवसर पर खेल जगत की वार्ता पर सोनू कुमार ने बताया वह आज 23 साल पूरे करते हुए 24 वर्ष में प्रवेश किया है इस अवसर पर खेल और खिलाड़ियों ने उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं प्रेषित की।

सोनू कुमार हाल ही में गंगापुर प्रीमियर लीग के विजेता भी रहे।

वरिष्ठ फुटबॉल खिलाड़ी संजय रावल का हृदय गति रुकने से निधन

पिथौरागढ़/ पिथौरागढ़ में फुटबॉल के वरिष्ठ खिलाड़ी संजय रावल के अकस्मात निधन पर शोक की लहर दौड़ गई।

संजय रावल की मृत्यु की खबर सुनते ही उनके आवास पर लोगों का भारी तांता लग गया आज प्रातः उनको दिल का दौरा पड़ा तुरंत जिला चिकित्सालय उन्हें ले जाया गया कुछ समय पश्चात उन्होंने जिला चिकित्सालय में अंतिम सांस ली उनकी मौत की खबर सुनते ही खेल प्रेमियों में शोक की लहर दौड़ गई।

राष्ट्रीय जूनियर ताइक्वांडो चैंपियनशिप में यूपी को एक स्वर्ण सहित तीन पदक

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों ने शिमोगा (कर्नाटक) में गत 7 से 9 जुलाई तक आयोजित 40वीं राष्ट्रीय जूनियर क्योरगी एवं 13वीं राष्ट्रीय जूनियर पूमसे ताइक्वांडो चैंपियनशिप में एक स्वर्ण, एक रजत व एक कांस्य पदक जीते। 

अनुज सिंह  शौराट ने बालक क्योरगी के अंडर-73 किग्रा में स्वर्ण जीता। प्रणव ओझा ने बालक पूमसे में रजत पदक जीता। वहीं श्रेया शर्मा को बालिका क्योरगी के 68 किग्रा से अधिक भार वर्ग में कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। 

प्रदीप व खुशबू बने कॉमनवेल्थ भारोत्तोलन प्रतियोगिता के निर्णायक

चन्दौली/ ग्रेटर नोएडा स्थित गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी में 11 से 17 जुलाई तक होने वाले कॉमनवेल्थ भारोत्तोलन प्रतियोगिता में चंदौली जनपद के प्रदीप यादव और खुशबू यादव ऑफिशियल निर्णायक भूमिका में चयन हुआ है।

स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ चंदौली एवं चंदौली खेलजगत  फाउंडेशन के जिला महासचिव कुमार नन्दजी ने बताया कि  इसके पहले भी कई राष्ट्रीय  प्रतियोगिताओं में निर्णायक भूमिका निभाने वाले प्रदीप यादव का यह पहला अंतराष्ट्रीय प्रतियोगिता हैं।

स्वर्गीय लक्ष्मी देवी स्मृति समर कैरम लीग का समापन सम्पन्न

मन्तसा  इकबाल  और गौरव  गुप्ता को दोहरा  खिताब* महिला एकल, और महिला युगल  दोनों  फाइनल  जीता ।

गौरव  गुप्ता और अश्वनी चक्रवाल  की जोड़ी  ने  पुरुष युगल  का खिताब  जीता ।

 कृष्ण दयाल यादव  पुरुष एकल और मन्तसा इकबाल  महिला एकल विजेता बनीं

मन्तसा और अंजलि केशरी महिला युगल विजेता 
गौरव  गुप्ता  और  रितम्भरा की जोडी मिश्रित युगल विजेता 

गौरव गुप्ता व कृष्ण दयाल यादव पुरुष एकल के और मन्तसा इकबाल व अंजली केशरी महिला एकल के फाइनल में

वाराणसी, 8  जुलाई। वाराणसी कैरम एसोसिएशन  और पटेल स्पोर्टिंग क्लब  के संयुक्त तत्वाधान  में ईंगलिसियालाइन के चन्द्रा त्रिपाठी स्मृति क्रीडा कक्ष में पिछले  सत्ताइस  दिनों से  चल रही स्वर्गीय लक्ष्मी देवी स्मृति समर कैरम लीग के अन्तर्गत आज खेले गये पुरुष वर्ग के सेमीफाइनल मैचों में जिले के चौथी रैंकिंग के युवा प्रतिभावान खिलाड़ी कृष्ण दयाल यादव ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुये आशा के विपरीत जिले के प्रथम वरियता प्राप्त जाने माने खिलाडी शिवदयाल यादव को दो सीधे सेटों में  परास्त करके पहली बार किसी जिला स्तरीय  प्रतियोगिता के फाइनल में शानदार प्रवेश किया।

Pages

आज सबसे ज्यदा पढ़े जाने वाले खेल समाचार

क्रिकेट खेल कर मुख्यमंत्री ने किया शुभारंभ
स्पोर्ट्स कल्चर अपनाने से दूर होगी कुरीतियां , रेखा आर्या
स्कूल खेल महाकुंभ का हुआ समापन मेडल पाकर खिले चेहरे
चंपावत में महिला स्पोर्ट्स कॉलेज का शासनादेश जारी
सेवा,सुशासन विकास के 3 वर्ष पूर्ण होने पर दौड़ में जीवन सिंह सामंत ने सबसे तेज दौड़
आई टी आई रामपुर गार्डन बरेली में विद्यार्थियों से खेल पर वार्ता
ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी ग्रेपलिंग चैंपियनशिप का समापन, रोहिलखंड विश्वविद्यालय बना विजेता
सफेद हाथी की तर्ज पर खड़े स्टेडियम,खेलों में होता है बड़ा खेल,अशोक कुमार पांडे
खेल के दिग्गज खिलाड़ियों का दबदबा दूसरे दिन, सेना दल, कर्नाटक और पंजाब ने दर्ज की शानदार जीत
जर्मनी ने एफ आई एच हॉकी प्रो लीग 2024/25 महिला में भारत पर 4-0 से जीत दर्ज की
भारत का 49 सदस्यीय दल स्पेशल ओलंपिक वर्ल्ड विंटर गेम्स 2025 में शिरकत करेगा
71 वीं सीनियर नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप: पीकेएल के सितारों ने पहले दिन बिखेरा जलवा
रेंजर शिविर निपुण संपन्न, स्वस्थ रहने का दिया संदेश
रानी अवंती बाई महिला कॉलेज में रेंजर्स को दिया ताइक्वांडो प्रशिक्षण
38 वें राष्ट्रीय खेलों का समापन,गृहमंत्री अमित शाह ने पुलवामा शहीदों को याद किया साथ ही विजेता खिलाड़ी को पुरस्कृत किया
38 वें राष्ट्रीय खेल यूपी के सचिन यादव ने जैवलिन थ्रो में नए राष्ट्रीय खेल रिकॉर्ड के साथ जीता स्वर्ण
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 38 वें राष्ट्रीय खेल के अंतिम दिन 'मौली संवाद' में की शिरकत
जूडो स्टार यश, इशरूप व तूलिका ने 38 वें राष्ट्रीय खेलों में स्वर्ण पदक जीता
रानी अवंती बाई महाविद्यालय में खेलकूद समारोह समापन, नगर आयुक्त ने खिलाड़ियों को किया सम्मानित
रोहिलखंड विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस पर चल रहे खेलों में शिक्षकों ने बहाया पसीना