खेल समाचार
नेशनल कराटे अकादमी इंडिया ने रेनू बोरा को हल्द्वानी का कोच नियुक्त किया
Submitted by Sharad Gupta on 4 April 2021 - 9:13pmनेशनल कराटे अकादमी इंडिया ने राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी रेनू बोरा को हल्द्वानी का कोच नियुक्त किया है l
रेनू बोरा विगत 9 वर्षों से मार्शल आर्ट खेलों से जुड़ी हैं| कराटे की प्रतिभाशाली खिलाड़ी रेनू ने 59वें एवं 60वें राष्ट्रीय स्कूली खेलों में उतराखंड राज्य के लिए स्वर्ण व कांस्य पदक जीतकर राज्य का नाम रोशन कर चुकी है| वह एम बी पी जी कॉलेज हल्द्वानी मे एमo एo फाइनल में अध्ययनरत है l
राजस्थान एमेच्योर स्पोर्ट्स एसोसिएशन के द्वारा राज्य स्तरीय ओपन प्रतियोगिता का आयोजन
Submitted by Sharad Gupta on 4 April 2021 - 9:10pmराजस्थान एमेच्योर स्पोर्ट्स एसोसिएशन के द्वारा राज्य स्तरीय ओपन प्रतियोगिता का आयोजन चित्तौड़गढ़ जिले गोरा जी का निंबाहेड़ा तहसील कपासन फौजी डिफेंस एकेडमी में आयोजित किया गया जिसमें विभिन्न जिलों के लगभग 200 खिलाड़ियों ने अलग-अलग इवेंट में भाग लिया जिसमें एथलेटिक्स, कबड्डी ,वॉलीबॉल ,हैंडबॉल एवं फुटबॉल के विभिन्न आयु वर्ग के खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता में भाग लियाा l
राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन टूर्नामेंट के लिए एसएसटी कॉलेज के खिलाड़ियों का चयन
Submitted by Sharad Gupta on 4 April 2021 - 8:55pmराष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन टूर्नामेंट के लिए एसएसटी कॉलेज के खिलाड़ियों का चयन
उल्हासनगर - पुरुष और महिला राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप राजस्थान के जयपुर में ३१ मार्च से ४ अप्रैल तक आयोजित किया गया है। मुंबई बॉल बैडमिंटन टीम ने भी अपनी भागीदारी दर्ज की है। चयन प्रक्रिया मुंबई बॉल बैडमिंटन एसोसिएशन की मंजूरी के साथ पनवेल में आयोजित की गई थी जिसमे एसएसटी कॉलेज उल्हासनगर के कुल 3 खिलाड़ियों का चयन किया गया है। महिला वर्ग में दीपाली धुले और रेणुका खनाल और पुरुष वर्ग में रितिक यादव का चयन हुआ है |
नेशनल पेंचक सिलाट चैंपियनशिप
Submitted by Sharad Gupta on 4 April 2021 - 8:52pmमशहूर क्रिकेटर महफ़ूज़ खान के पिता का निधन
Submitted by Sharad Gupta on 4 April 2021 - 8:49pmसाइक्लिंग के आईपीएल में सबने मारी सेंचुरी, पूरी की 100 किमी. राइड
Submitted by Sharad Gupta on 3 April 2021 - 9:02amकैरम खिलाड़ी मन्तसा इकबाल , कामरानतनवीर और समद अख्तर A.A.I. स्कालरशिप के लिये चयनीत
Submitted by Sharad Gupta on 1 April 2021 - 11:24pmकैरम खिलाड़ी मन्तसा इकबाल , कामरानतनवीर और समद अख्तर A.A.I. स्कालरशिप के लिये चयनीत
एअर पोर्ट अथार्टी आफ इन्डिया द्वारा 220= 21 के लिये स्पोर्ट्स स्कालरशिप के लिये चुने गये चार खिलाड़ियों में वाराणसी की मन्तसा इकबाल सहित एक कानपुर और एक बरेली सहित तीन उत्तर प्रदेश के ।
वाराणसी, 31 मार्च ,एअर पोर्ट अथार्टी आफ इन्डिया द्वारा 220= 21 के लिये स्पोर्ट्स स्कालरशिप के लिये देश भर के विभिन्न खेलों के लिये चुने गये 64 खिलाड़ियों में से सात खिलाड़ी कैरम खेल के हैं जिसमें तीन यू0पी0, दो बीहार एक कर्नाटक और एक महाराष्ट्र का है।
शंख बजाओ प्रतियोगिता
Submitted by Sharad Gupta on 1 April 2021 - 10:56pmराष्ट्रीय सब जूनियर वुशू : यूपी की टीम शानदार प्रदर्शन, जीते तीन स्वर्ण, दो रजत व नौ कांस्य
Submitted by Sharad Gupta on 1 April 2021 - 10:51pmराष्ट्रीय सब जूनियर वुशू : यूपी की टीम शानदार प्रदर्शन, जीते तीन स्वर्ण, दो रजत व नौ कांस्य
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की वुशू टीम ने झारखंड में आयोजित 20वीं राष्ट्रीय सब जूनियर वुशू चैंपियनशिप में तीन स्वर्ण, दो रजत व नौ कांस्य सहित कुल 14 पदक जीते। इसके साथ यूपी टीम सांडा वर्ग में तीसरे स्थान पर रही। यूपी टीम की इस सफलता पर उत्तर प्रदेश वुशू संघ के महासचिव मनीष कक्कड़ ने यूपी टीम व प्रशिक्षक प्रवेश कुमार रावत की सराहना की।
यूपी टीम के पदक विजेता इस प्रकार हैंः-