चंदौली
खेल निदेशालय ने चंदौली में कराई फुटबॉल प्रतियोगिता
Submitted by Ratan Gupta on 5 November 2019 - 10:46pmचंदौली /पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी के शुभ अवसर पर खेल निदेशालय खेल विभाग के तत्वावधान में रेलवे इंस्च्यूट स्टेडियम में जूनियर फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस प्रतियोगिता का उद्घाटन प्रेम प्रकाश यादव जिला ओलंपिक संघ सचिव के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया तथा समापन मुख्य अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष संतोष खरवार जी ने सर्वप्रथम पंडित दीनदयाल उपाध्याय चित्र पर माल्यार्पण किया एवं विजेता टीम के खिलाड़ियों 500-500 रुपये देकर सम्मानित किया और कहा कि फरवरी में नगर में एक मिनी स्टेडियम निर्माण का कार्य शुरू करने की संभावनाये है।
6 बॉक्सर बागपत में होने वाले नेशनल बॉक्सिंग ट्रायल में लेंगे भाग
Submitted by Ratan Gupta on 17 September 2019 - 5:02amचंदौली चन्दौली बॉक्सिंग एसोसिएशन द्वारा जिला बॉक्सिंग टीम का चयन न्यू सेंट्रल कॉलोनी स्थित शास्त्री जन्मस्थली पार्क चयन किया जिसमें चयनित खिलाड़ी बागपत में 19 सितम्बर से होने वाले बागपत में नेशनल ट्रायल हेतु प्रतियोगिता में भाग लेंगे।चन्दौली बॉक्सिंग संघ के जिलासचिव कुमार नन्दजी ने बताया कि यह ट्रायल यू.पी.बॉक्सिंग एसोसिएशन के महासचिव प्रो.अनिल मिश्रा ने निर्देश पे तय किया गया था।पहली बार जिले से 6 सीनियर खिलाड़ियों का चयन किया गया।ट्रायल से पहले जिला बॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव,पी पी यादव,प्रदीप पहलवान ने बच्चों का हाथ मिलाकर फाइट शुरू करवाया।जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र
रास्ट्रीय खेल दिवस पर पुरस्कार पाकर खिल उठे चेहरे
Submitted by Ratan Gupta on 29 August 2019 - 9:24pmचंदौली /क्रीड़ा भारती चन्दौली एवं स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ चन्दौली के तत्वाधान में आयोजित चार दिवसीय खेल कूद का समापन आज कैलाशपुरी स्थित श्री साई पब्लिक स्कूल में सम्पन्न हुआ।आज सर्वप्रथम साई पब्लिक स्कूल से एक दौड़ का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न विद्यालयो के 62 खिलाड़ियों ने भाग लिए ततपश्चात चारो दिन 26 से 29 अगस्त तक चलने वाली "चन्दौली खेल महोत्सव" खेल-कूद बॉक्सिंग,कैरम,चेस,खो खो, हॉप जम्प,दौड़ के विजेताओं को मैडल,प्रमाण पत्र,एवं सभी ग्रुप के बालक-बालिका जूनियर,सीनियर के प्रथम विजेताओं को 500-500 रुपये एवं द्वितीय विजेताओं को टी-शर्ट दिया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रशासनिक