चंदौली में पहली बार हुई रस्साकशी प्रतियोगिता, खिलाड़ियों ने की जोर आजमाइश
Submitted by Ratan Gupta on 2 January 2022 - 8:42pmरस्साकशी प्रतियोगिता में सीपीएस बालिका वर्ग तथा एमसीएस बालक वर्ग बना चैंपियन
चंदौली/दीनदयाल नगर मुगलसराय,माल गोदाम स्थित एसआरबी पब्लिक स्कूल में एकदिवसीय रस्साकशी प्रतियोगिता का आयोजन खेल जगत फाउंडेशन चंदौली के द्वारा आयोजित की गई जिसमें बालक एवं बालिकाओं की 8 टीमों ने प्रतिभाग किया।
खेल जगत फाउंडेशन चंदौली के जिला महासचिव कुमार नन्दजी ने बताया कि खेल जगत फाउंडेशन व रस्साकशी संघ के समन्वय से यह आमंत्रण राज्य स्तरीय प्रतियोगिता कराई गई थी।