जीआरएम में तीन दिवसीय शतरंज खेल प्रोत्साहन कैंप शुरू
Submitted by Ratan Gupta on 23 July 2024 - 8:05pmबरेली/क्रीड़ा भारती बरेली और खेल जगत फाउंडेशन बरेली के तत्त्वाधान में जीआरएम स्कूल नैनीताल रोड ब्रांच में आज से तीन दिवसीय शतरंज खेल प्रोत्साहन कैंप 2024 आरंभ हुआ।
कैंप का उदघाटन जीआरएम स्कूल के प्रबंधक राजेश जौली, निदेशक त्रिजित अग्रवाल और प्रधानाचार्य रनवीर सिंह रावत ने किया।कैंप में जीआरएम स्कूल के 50 बच्चों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
आज प्रथम दिवस अनूप कुमार और वेद प्रकाश द्वारा बच्चों को शतरंज की बारीकियां सिखाई गईं।