बरेली की क्रिकेट प्लेयर शुभि शर्मा का अंडर-16 गर्ल्स टीम में चयन
Submitted by Sharad Gupta on 24 January 2020 - 11:23pmस्पोर्ट्स स्टेडियम, बरेली की क्रिकेट प्लेयर शुभि शर्मा का चयन उत्तर प्रदेश की अंडर-16 गर्ल्स टीम मे चयन
एयरफोर्स निवासी शुभि नरेंद्र शर्मा, के पिता नरेन्द्र शर्मा व माता रेनू शर्मा है। शुभि दायें हाथ की शानदार ओपनर बैट्समैन और बेहतरीन क्षेत्ररक्षक भी है।शुभि दिसंबर महीने मैं यूपी अंडर-23 टीम के कैम्प मैं भी रही थी। काल टीम सेंट्रल जोन क्रिकेट प्रतियोगिता खेलने रायपुर जाएगी।