मथुरा
मैंने नहीं देखा ऐसा खेल पेपर,, स्वामी शरणानंद जी महाराज
Submitted by Sharad Gupta on 25 September 2019 - 8:43amइलाइट न्यू जेनरेशन इंटरनेशनल स्कूल मथुरा में हुआ सूर्य नमस्कार
Submitted by Sharad Gupta on 10 May 2019 - 10:37amमथुरा : मथुरा खेल जगत समाचार द्वारा मथुरा के इलाइट न्यू जनरेशन इंटरनेशनल स्कूल ग्राउंड पर चेयरमेन दिनेश अग्रवाल के नेतृत्व में सूर्य नमस्कार सभी विद्यार्थियों को कराया गया l
जिसमें सूर्य नमस्कार के लाभों का भी जिक्र किया गया सूर्य नमस्कार लगाने से शरीर में लचीलापन मांसपेशियों में वृद्धि और स्टेमिना बढ़ता है सभी विद्यार्थियों ने सूर्य नमस्कार बड़ी उत्सुकता के साथ में लगाया l
इस मौके पर प्रधानाचार्य अंकित खंडेलवाल स्पोर्ट्स अधिकारी मुकेश चौधरी कौशल जोशी नरेंद्र सिंह अमित सिंह आदि का सहयोग प्राप्त हुआ अंत में सभी का धन्यवाद मुकेश चौधरी ने दिया।
वृंदावन के बिरला मंदिर पर प्रतिदिन होता है ताइक्वांडो
Submitted by Sharad Gupta on 9 May 2019 - 7:52pmमथुरा : मथुरा एसोसिएशन आफ स्पोर्ट्स मार्शल आर्ट के निर्देशन में वृंदावन मथुरा रोड पर बिरला मंदिर के प्रांगण में कौशल जोशी ताइक्वांडो कोच के निर्देशन में खिलाड़ी प्रतिदिन ताइक्वांडो खेल का अभ्यास करते हैं l
इसे संस्थान के माध्यम से खिलाड़ी तैयार हो रहे है साथ ही साथ जनपदीय, राज्य स्तरीय और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में खिलाड़ी प्रतिभाग कर चुके हैं l
बृज छेत्र मल्ल विधा का प्रमुख केंद्र --- योग गुरु बाबा रामदेव
Submitted by Ratan Gupta on 8 March 2019 - 10:36pmमथुरा मथुरा आये योग गुरु बाबा रामदेव जी का सम्मान करते जिला कुश्ती संघ के अध्य्क्ष डॉ हरिओम चतुर्वेदी जी व अखाड़ा शिवशक्ति के संचालक व प्रदेश अध्य्क्ष भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति खेलप्रकोष्ट के खेलगुरु बृजरत्न अशोकशेखर पहलवान जी बाबा ने कहा कि बृज प्राचीन काल से मल्ल विधा का केंद्र रहा है कुश्ती का प्रचार व प्रसार यहाँ गाँव गाँव मे किया जाता है इसका निरंतर विकाश होना चाहिए इस अवसर पर , उम्मेद ख़लीपा , सतीश , शयमबीर , रितिक , कान्हा , अंकित , सोनू , परशुराम , रविन्द्र पहलवान आदि उपस्थित थे यह जानकारी अखाड़ा शिवशक्ति के मीडिया प्रभारी लक्ष्य अरोरा ने दी ।