उत्तर प्रदेश एरोबिक्स संघ के अध्यक्ष बने आनंद शेखर सिंह, सचिव बने एमएल साहू
Submitted by Ratan Gupta on 27 October 2021 - 9:07pmलखनऊ को मिली 16वीं आईएसएएफएफ इंडिया राष्ट्रीय एरोबिक्स, फिटनेस और हिपहाप प्रतियोगिता की मेजबानी
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में एरोबिक्स व फिटनेस खेल को बढ़ावा देने के लिए उत्तर प्रदेश एरोबिक्स संघ की नयी कार्यकारिणी का गठन किया गया है। केडी सिंह बाबू स्टेडियम के बैडमिंटन हाल में हुई बैठक में बाबू सुंदर सिंह ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन आनंद शेखर सिंह को अध्यक्ष चुना गया है।