लखनऊ
39 वीं सीनियर राष्ट्रीय रोइंग चैम्पियनशिप में उत्तर प्रदेश की किरन देवी को रजत पदक
Submitted by Ratan Gupta on 7 January 2022 - 2:02pmलखनऊ/पूणे के आर्मी रोइंग नोड (ए0आर0एन0) में चल रही 39 वीं सीनियर राष्ट्रीय रोईंग चैम्पियनशिप में 2000 मी0 महिलाओं की सिंगल स्कल में उत्तर प्रदेश की किरन देवी ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए रजत पदक प्राप्त करने का गौरव प्राप्त किया।
2000 मी0 की रेस में किरन देवी का कड़ा मुकाबला मध्य प्रदेश की अन्तर्राष्ट्रीय स्कलर कुश्प्रीत कौर व महाराष्ट्र की मुरनमाई सालगांवकर के मध्य था।
ज्ञात हो कि कुश्प्रीत कौर व मुरनमाई सालगांवकर हाल में ही पटाया (बैंकॉक) में सम्पन्न एशियन राईंग चैम्पियनशिप में भाग लेकर लौटी है।
मिक्स मार्शल आर्ट के मुकाबलो में बिलाल ने हासिल किया पहला स्थान
Submitted by Ratan Gupta on 3 January 2022 - 11:31pmलखनऊ, भारतीय खिलाड़ी बिलाल ने काम्बेट स्पोट्रर्स की रोमांचक विधा मिक्स मार्शल आर्ट (एमएमए) के लखनऊ में हुए रोमांचक मुकाबलों में नेपाली खिलाड़ी को मात देते हुए पहला स्थान हासिल किया। अन्य चार मुकाबलों में नेपाल के खिलाड़ियों ने जीत दर्ज की।
प्रोफेशनल फाइट में खिलाड़ी व्यक्तिगत रूप से भाग लेते है।
योग्य एमएमए एंपायर के तत्वावधान में हलवासिया कोर्ट पर आयोजित योग्य एमएमए एंपायर क्लब में इंडियन सीरीज ऑफ फाइटिंग के तहत भारत व नेपाल के खिलाड़ियों के मध्य पांच मुकाबलों का आयोजन हुआ। मुकाबलों की सोमवार देर शाम शुरुआत हुई जिसमें खिलाड़ियों के बीच रोमांचक टक्कर हुई।
स्व.सुभाष मिश्रा मेमोरियल इंटर मीडिया टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट समापन
Submitted by Ratan Gupta on 24 December 2021 - 8:47pmलखनऊ। मैन ऑफ द मैच मो.फहीम (पांच विकेट) के शानदार प्रदर्शन से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया ने स्व.सुभाष मिश्रा इंटर मीडिया टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब एकतरफा फाइनल मुकाबले में टाइम्स ऑफ इंडिया को आठ विकेट से मात देकर अपने नाम कर लिया।
केडी सिंह बाबू स्टेडियम पर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया। टाइम्स ऑफ इंडिया की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 12.1 ओवर में मात्र 41 रन बनाकर आलआउट हो गयी। टीम की शुरूआत काफी खराब रही और टीम के शीर्ष चार बल्लेबाज 33 रन के स्कोर पर पवैलियन लौट गए।
स्वर्गीय आनंद कक्कड़ की स्मृति में आमंत्रण राज्य स्तरीय बुशू प्रतियोगिता लखनऊ में
Submitted by Ratan Gupta on 22 December 2021 - 10:09pmलखनऊ/ स्वर्गीय आनंद कक्कड़ की स्मृति व खेल जगत स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित आमंत्रण राज्य स्तरीय बुशू प्रतियोगिता का आयोजन प्रदेश की राजधानी लखनऊ जनवरी में किया जाना सुनिश्चित हुआ है।
प्रतियोगिता खेल जगत फाउंडेशन उत्तर प्रदेश व उत्तर प्रदेश बुशू एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित होगी।
यह प्रतियोगिता जूनियर व सब जूनियर आयु वर्ग के बालक बालिकाओं में आयोजित होगी ।
यह जानकारी खेल जगत को उत्तर प्रदेश बुशू एसोसिएशन के महासचिव मनीष कक्कड़ व खेल जगत फाउंडेशन के महासचिव रतन कुमार गुप्ता ने दी।