लखनऊ
तलवारबाजी खिलाडि़यों के दोबारा अभ्यास की रणनीति पर विचार
Submitted by Ratan Gupta on 19 October 2020 - 10:06pmटीपी हवेलिया बने लखनऊ तलवारबाजी संघ के अध्यक्ष, आशिया सचिव
लखनऊ। लाकडाउन में तलवारबाजी खिलाड़ियों की प्रैक्टिस काफी प्रभावित रही है और अब सीमित दायरे में अभ्यास की अनुमति दी गई है। इन हालात को देखते हुए लखनऊ तलवारबाजी संघ की सोमवार को संघ के अध्यक्ष टीपी हवेलिया के आवास पर हुई बैठक में विचार हुआ। इस दौरान संघ की नयी कार्यकारिणी का भी चुनाव हुआ जिसमें टीपी हवेलिया को अध्यक्ष और आशिया खातून को सचिव के पद पर दोबारा चुना गया।
रविकान्त मिश्रा बने यू.पी. खो खो इंटरिम कमेटी के कोआर्डिनेटर
Submitted by Ratan Gupta on 15 October 2020 - 10:07pmलखनऊ: भारतीय खो खो संघ द्वारा उत्तर प्रदेश में खो खो खेल के अंतर्गत समस्त प्रकार के संचालन और प्रतियोगिताओ एवं योजनाओ के क्रियान्वयन के लिए उत्तर प्रदेश में इंटरिम कमेटी गठित की गयी है जिसका संचालन लखनऊ मुख्यालय स्थित कार्यालय से होगा I
इससे पहले भारतीय खो खो संघ ने 30 जनवरी को उत्तर प्रदेश खो खो संघ को कई अनियमितताओ के चलते सम्बद्धता समाप्त कर दी थी. इसके बाद यूपी संघ के अध्यक्ष रहे संजय प्रताप सिंह को कमेटी का चेयरमैन बनाते हुए 6 सदस्यीय इंटरिम कमेटी गठित की गई थी.
राज्यस्तरीय कलारी पट्टू प्रतियोगिता ऑनलाइन संपन्न
Submitted by Ratan Gupta on 15 October 2020 - 7:08amलखनऊ/प्रथम उत्तर प्रदेश राज्य स्तरीय कलारीपयट्टू ऑनलाइन चैंपियनशिप का समापन मुख्य अतिथि के रूप में लखनऊ महापौर संयुक्ता भाटिया जी द्वारा संपन्न हुआ ।
इस अवसर पर मुख्य वक्ता व विशेष अतिथि के तौर पर इंडियन कलारीपट्टू फेडरेशन के राष्ट्रीय महासचिव पूनथोरा सोमन व विशिष्ट अतिथि एसोसिएशन प्रदेश अध्यक्ष अनुराग मिश्रा व सी ई ओ प्रवीण गर्ग भी उपस्थित रहे।
आउटसोर्सिंग एजेंसी में हो खेल विशेषज्ञ, उसे दिया जाए अंशकालिक मानदेय प्रशिक्षकों की नियुक्ति का जिम्मा: डा.आनन्देश्वर पाण्डेय
Submitted by Ratan Gupta on 9 October 2020 - 11:01pmलखनऊ। उत्तर प्रदेश खेल विभाग द्वारा प्रदेश के विभिन्न स्टेडियमों में इस सत्र में अंशकालिक मानदेय प्रशिक्षकों की नियुक्ति इस बार आउटसोर्सिंग के द्वारा नियुक्ति का फैसला लिया गया है। खेल विभाग द्वारा लिए गए इस निर्णय के अनुसार इन प्रशिक्षकों की नियुक्ति जेम पोर्टल के माध्यम से आउटसोर्सिंग एजेंसी करेगी।
इस निर्णय पर उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव डा.आनन्देश्वर पाण्डेय ने खेल विभाग को सुझाव दिया है कि जिस एजेंसी के माध्यम से अंशकालिक खेल प्रशिक्षकों की नियुक्ति होगी, ये ध्यान रखा जाए कि उसमें खेल विशेषज्ञ भी शामिल किए जाए।