लखनऊ
खेल की जीवन पर्यंत सेवा के लिए डा.आनन्देश्वर पाण्डेय का सम्मान
Submitted by Ratan Gupta on 28 September 2020 - 10:46pmलखनऊ। पिछले 42 साल से खेल के प्रमोशन के लिए कार्यरत डा.आनन्देश्वर पाण्डेय ने अपना जीवन प्रदेश में खेल के विकास के लिए समर्पित कर दिया है। उन्होंने अपने कार्यकाल में स्कूलों में शारीरिक शिक्षा को अनिवार्य विषय बनाने के लिए काफी बड़ी पहल की। अपनी खेल यात्रा में डा.आनन्देश्वर पाण्डेय ने उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव के पद पर 25 साल और उत्तर प्रदेश हैण्डबाॅल एसोसिएशन के महासचिव के पद पर 35 साल का कार्यकाल पूरा कर लिया है।
योग्यता ना होने पर भी निदेशक का पद संभाल रहे आर पी सिंह ,N I S संघ
Submitted by Ratan Gupta on 28 September 2020 - 10:37pmलखनऊ /लालबाग़ पार्क में उ०प्र० के सारे डिप्लोमाधारी एन.आई.एस. खेल खेल प्रशिक्षक की बैठक हुई जिसमें पिछले 6 माह से कोचिंग कैम्प बन्द है। जो कि प्रशिक्षण शिविर का नवीनीकरण 01/04/2020 से होना था नहीं हुआ है। कोविड-19 के अंतर्गत केंद्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा जारी अधिसूचना में किसी सरकारी व गैर सरकारी कर्मचारी को वेतन देने के लिए आदेश दिया गया। किन्तु उ०प्र० खेल निदेशक महोदय ने 01.04.2020 से नवीनीकरण नहीं किया गया न ही किसी प्रकार का मानदेय दिया गया जिसके कारण उ०प्र० के समस्त खेल प्रशिक्षक भूखमरी के कगार पर पहुंच चुके हैं। और पारिवारिक रूप से टूट चुके हैं।
संघ विरोधी गतिविधियों के चलते पूर्व सीईओ एसएम बाली छह साल के लिए निष्काषित
Submitted by Ratan Gupta on 27 September 2020 - 10:39pmहैण्डबॉल फेडरेशन आफ इंडिया की कार्यसमिति की बैठक में अध्यक्ष के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं करने की अनुशंषा
लखनऊ। हैण्डबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया (एचएफआई) की कार्यसमिति की लखनऊ में हुई आपातकालीन बैठक में हैण्डबॉल फेडरेशन के अध्यक्ष डा.रामासुब्रामनि के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं करने की अनुशंषा की गई। इस बैठक में महासचिव डा.आनन्देश्वर पाण्डेय ने बताया कि अध्यक्ष ने 24 सितम्बर को पत्र लिखकर सभी को हैण्डबॉल के विकास के लिए एक साथ काम करने को लिखा था और अपील की थी। हम सभी लोग हैण्डबॉल संघ के संविधान के अनुसार काम करेंगे।
नहीं रहे पूर्व क्रिकेटर चेतन चौहान
Submitted by Ratan Gupta on 16 August 2020 - 7:10pmलखनऊ। क्रीड़ा भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष उत्तर प्रदेश के कबीना मंत्री और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज चेतन चौहान का कोरोना के कारण रविवार को गुरुग्राम के एक अस्पताल में निधन हो गया। वह 73 साल के थे। कोरोना संक्रमण की चपेट में आने के बाद चौहान को 11 जुलाई को संजय गांधी स्नानाकोत्तर आर्युविज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) के कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां किडनी में संक्रमण के चलते हालत बिगड़ने पर उन्हें उचित इलाज के लिये हरियाणा के गुरूग्राम स्थित मेंदाता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। आज शाम करीब पांच बजे उन्होंने अंतिम सांस ली।