शाहजहांपुर
पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जन्म शताब्दी के उपलक्ष में सीनियर महिला हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन
Submitted by Sharad Gupta on 23 January 2019 - 10:53pmपंडित दीनदयाल उपाध्याय की जन्म शताब्दी 5 ए साइड सीनियर महिला हॉकी टूर्नामेंट बिजनौर महिला हॉकी टीम विजेता स्पोर्ट स्टेडियम हथोड़ा सीनियर महिला 5 ए साइड प्रतियोगिता दिनांक 21- 1-19 23-1-19 तीन दिवसीय प्रतियोगिता में 14 टीमों ने प्रतिभाग किया सेमी फाइनल मैच के दौरान पहला मैच मेरठ मुरादाबाद के बीच खेला गया जिसमें मुरादाबाद ने 2/5 से जीत हासिल की | दूसरा सेमीफाइनल मैच शाहजहांपुर vs बिजनौर के बीच खेला गया जिसमें 4/5 गोल का स्कोर से बिजनौर ने अपनी जीत हासिल की प्रतियोगिता का फाइनल मैच बिजनौर vs मुरादाबाद के बीच खेला गया 5/2 का स्कोर रहा जिसमें बिजनौर ने जीत हासिल की l फाइनल मैच मैं बहुत संघर्ष मु
गीतांजलि दिवस के अवसर पर योग पर चर्चा
Submitted by Sharad Gupta on 19 December 2018 - 10:45pmशाहजहांपुर :गीतांजलि दिवस के शुभ अवसर पर ग्लेयरिंग पब्लिक स्कूल में शाहजहांपुर योग एसोसिएशन के मुख्य सचिव मृदुल गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में स्कूल के प्रबंधक आशुतोष शुक्ला ने स्वागत किया | जहां पर मुख्य अतिथि ने बच्चों को योग के बारे में बताया और योग से कई फायदों को बच्चों के बीच में रखा | कार्यक्रम को सफल बनाने में उमेश , सौम्या शुक्ला , अतुल सिंह एवं पूरे स्टाफ का सहयोग रहा ।
शाहजहाँपुर में कबड्डी प्रतियोगिता
Submitted by Sharad Gupta on 8 December 2018 - 10:09pmशाहजहांपुर: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के आयाम खेल कार्य विभाग द्वारा शाहजहांपुर की जैतीपुर इकाई द्वारा राजेश्वरी देवी बाबूराम इंटर कॉलेज के ग्राउंड जैतीपुर में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ | जिसमें 22 इंटर कॉलेज की कबड्ड़ी टीम ने भाग लिया |कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष मचकेन्द्र सिंह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विषिठ अतिथि विजय सिंह एवं इंस्पेक्टए भारत सिंह कार्यक्रम अध्य्क्ष प्रवन्धक श्री उमेश मिश्रा और विभाग संघटन मंत्री नीटू शर्मा नगर मंत्री प्रिंस तोमर दीपेश सिंह उमेश सिंह प्रधानाचार्य श्री संजीव शर्मा एम्पायर सचिन प्रेमी रहे।
योगासन चित्रकला प्रतियोगिता
Submitted by Sharad Gupta on 29 October 2018 - 10:21pmशाहजहांपुर :जिला शाहजहांपुर योग एसोसिएशन की ओर से साईं शिक्षायतन में योगासन चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया इसमें विद्यार्थियों ने योगासन के पाठ्यक्रम में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, स्वच्छ भारत अभियान, प्रदूषण मुक्त भारत, ध्यान मुद्रा, आदि पर मनोहारी चित्रकारी की ! मुख्य सचिव मृदुल गुप्ता ने विद्यार्थियों को योग के साथ चित्रकला में चित्रांकन करने के लिए प्रतियोगिता कराई जिससे बच्चों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया और अपनी कला की प्रतिभा को योग एसोसिएशन के माध्यम से दिखाया । इस अवसर पर विद्यालय की प्रबंधक श्रीमती नीता श्रीवास्त