हरिद्वार
खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते रतन गुप्ता
Submitted by Sharad Gupta on 29 November 2019 - 8:29pmहरिद्वार / 70वें भारतीय संविधान दिवस के अवसर पर खेल निदेशालय उत्तराखंड के तत्वधान में जिला खेल कार्यालय हरिद्वार द्वारा स्पोर्ट्स स्टेडियम हरिद्वार में दो दिवसीय खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें कबड्डी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए सम्पादक खेल जगत रतन गुप्ता साथ में जिला क्रीड़ा अधिकारी व उप क्रीड़ा अधिकारी वरुण वेलवाल व अन्य गणमान्य अतिथि मौजूद रहे।
राज्य स्तरीय विद्यालयी योगा प्रतियोगिता का आयोजन
Submitted by Sharad Gupta on 8 December 2018 - 6:25pmहरिद्वार :आज दिनांक 8-12-2018 को राज्य स्तरीय विद्यालयी योगा प्रतियोगिता का आयोजन गायत्री विद्या पीठ शांन्तिकुंज मे किया गया जिसका उदघाटन श्री संन्दीप कुमार कुलसचिव देव संस्कृति वि.वि.शांन्तिकुंज व मुख्य शिक्षा अधिकारी हरिद्वार श्री डा0रूपेन्द्र दत्त शर्मा जी और उपप्रधानाचार्य श्री विनय कुमार शर्मा जी ने किया संचालन क्रीड़ा अधिकारी श्री नरेन्द्र सिहं व चौ0बालेशसिहं जिला खेल समन्वयक हरिद्वार ने किया समापन श्री सीताराम सिन्हा प्रधानाचार्य गायत्री विद्या पीठ शांन्तिकुंज ने किया और सभी विजेता खिलाड़ियो को पुरूषकार वितरण किया प्रतियोगिता मे हरिद्वार,नैनीताल,पौड़ी,पिथौरागढ,अलमो
योग के महत्व पर चर्चा
Submitted by Sharad Gupta on 6 December 2018 - 8:22pmहरिद्वार :श्री भगवानदास आदर्श संस्कृत महाविद्यालय हरिद्वारम मेँ योग के महत्व व आयामों पर एक संगोष्ठी का आयोजन हुआ। जिसकी अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य महोदय डाँ.भोला झा के द्वारा की गयी तथा महाविद्यालयीय सभी प्राध्यापक व छात्रों ने इसमें प्रतिभाग किया । बरेली से आए पत्रकार रतन गुप्ता ने भी योग के महत्व तथा योग से वर्तमान मेँ देश विदेश के रोजगार आयामों के बारे मेँ छात्रों को अवगत कराया । इस कार्यक्रम मेँ प्राध्यापक व निम्न छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया । प्राध्यापक मंडल :-डाँ.निरंजन मिश्र, डाँ.बी.के.सिंह देव, डाँ.मंजुनाथ , डाँ.रवींद्रकुमार, डाँ.मंजुपटेल, डाँआशिमाश्
कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन देव संस्कृति विश्वविद्यालय शान्ति कुंज हरिद्वार में किया गया
Submitted by Sharad Gupta on 28 October 2018 - 11:36pmहरिद्वार :पं श्री राम शर्मा आचार्य खेल अभियान के अन्तर्गत कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन देव संस्कृति विश्वविद्यालय शान्ति कुंज हरिद्वार में किया गया कार्य कर्म में मुख्य अतिथि के रूप कर्नल आदरणीय अमन अबरोल व आदरणीय नरेन्द्र सिंह खेल अधिकारी देव संस्कृति विश्वविद्यालय शान्तिकुंज हरिद्वार इस प्रतियोगिता मे 100 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग रेफरी अनुराग राठी नरेन्द्र गिरी ,राहुल व राजू और उमेश बन्दोलिया , टेक सिंह राणा , सोहन राणा , धर्म सिंह श्री कविराज कुमार मौजूद रहे|