योग के महत्व पर चर्चा
हरिद्वार :श्री भगवानदास आदर्श संस्कृत महाविद्यालय हरिद्वारम मेँ योग के महत्व व आयामों पर एक संगोष्ठी का आयोजन हुआ। जिसकी अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य महोदय डाँ.भोला झा के द्वारा की गयी तथा महाविद्यालयीय सभी प्राध्यापक व छात्रों ने इसमें प्रतिभाग किया । बरेली से आए पत्रकार रतन गुप्ता ने भी योग के महत्व तथा योग से वर्तमान मेँ देश विदेश के रोजगार आयामों के बारे मेँ छात्रों को अवगत कराया । इस कार्यक्रम मेँ प्राध्यापक व निम्न छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया । प्राध्यापक मंडल :-डाँ.निरंजन मिश्र, डाँ.बी.के.सिंह देव, डाँ.मंजुनाथ , डाँ.रवींद्रकुमार, डाँ.मंजुपटेल, डाँआशिमाश्रवण, डाँ.दीपक कोठारी , श्री गौरवअसवाल , डाँ.संयोगिता, श्री मनोज कुमार , श्री नरेशचन्द्र, श्रीमति हेमाबिष्ट । छात्र मंडल:-लक्ष्मीनारायणपाण्डेय , संगीतानेगी , रुचि राजपूत , संतोष रावत , गिरवर साहू , निर्मल सिंग , आरती नौटियाल , नेहा पवार , भुवन चन्द्र ।