उत्तराखंड
रानीखेत के नीलेश विश्व मयू थाई चैंपियनशिप के लिए रवाना
Submitted by Ratan Gupta on 29 November 2021 - 8:45pmरानीखेत/उत्तराखंड मार्शल आर्ट गेम्स कमेटी के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी नीलेश जोशी का विश्व मुए थाई चैंपियनशिप 2021थाइलैंड के लिए रवाना होने पर उपनेता सदन एवं विधायक रानीखेत करन माहरा ने अपने आवास पर भव्य स्वागत किया| उन्होंने नीलेश का शाल पहनाकर एवं नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया और सभी को इस खुशी पर मिठाईयाँ भी बांटी|
एशियन जु–जित्सु चैंपियनशिप में पदक जीतकर लौटे खिलाड़ियों को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया सम्मानित
Submitted by Ratan Gupta on 29 September 2021 - 8:16pmदेहरादून। पांचवी एशियन जु-जित्सु चैंपियनशिप, आबू धाबी में भारत देश का परचम लहरा कर लौटे उत्तराखंड के जु–जित्सु खिलाड़ियों को आज दिनांक 29 सितंबर 2021 को देहरादून सीएम आवास पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सम्मानित किया।
मुख्यमंत्री ने आगामी एशियन इंडोर एंड मार्शल आर्ट गेम्स एशियन गेम्स तथा वर्ल्ड जुजित्सु चैंपियनशिप के लिए खिलाड़ियों को शुभकामनाएं प्रेषित की। और कहा की आप सभी खिलाड़ियों ने पदक तालिका में स्थान पाकर पूरे प्रदेश को गौरवान्वित किया। जो हम सभी प्रदेशवासियों एवं खेल प्रेमियों के लिए गर्व का विषय है।
पैराशूटिंग कोच सुभाष राणा के जन्मदिन पर खेल जगत ने दी बधाई
Submitted by Ratan Gupta on 25 September 2021 - 7:30amदेहरादून / क्रीड़ा भारती के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पूर्व खेल मंत्री उत्तराखण्ड सरकार नारायण सिंह राणा जी के छोटे पुत्र एवं राष्ट्रीय पैरा शूटिंग के कोच , युवाओं के प्रेणाश्रोत सुभाष राणा को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं ।
आपके मार्गदर्शन में पैरा शूटिंग के खिलाड़ियों ने 5 मैडल जीत कर *टोकियो पैरा ओलिम्पिक 2020* में स्वर्णिम प्रदर्शन किया है एवं इतिहास के पन्नों में राष्ट्र का नाम समूचे विश्व मे स्वर्णिम अक्षरों में लिख दिया है। धन्य है ऐसे माता-पिता जिन्होंने आप जैसे पुत्र को जन्म दिया है।