उत्तर प्रदेश
खेल जगत करेगा कोचों का सम्मान
Submitted by Ratan Gupta on 8 October 2020 - 9:00pmबरेली/आगामी रविवार 11 अक्टूबर समय 2 बजे होटल वसुंधरा मे हम सभी खेल प्रशिक्षक अपनी आपसी चर्चा के माध्यम से खेल की दुर्दशा विचार करेगे।
जैसे कि आप को विदित है कि खेल समाचार पत्र द्वारा समय समय पर खेल व खेल से जुड़ी समस्याओ को अपने समाचार पत्र के माध्यम से समाज को जागरूक करने और समाधान करने के प्रयास के साथ राष्ट्र निर्माण मे निर्मल मन व भाव से आगे बढ़ रहा है
इसी कड़ी मे वर्तमान समय मे खेल से जुड़े विभिन्न क्षेत्र जैसे शारीरिकशिक्षक, प्रशिक्षक ,या कोचो पर सरकार व प्राईवेट संस्थाओ द्वारा अनेक प्रकार से शोषण हो रहा है
प्रशिक्षक दिवस के अवसर पर खेल और खिलाड़ियों को समर्पित खेल जगत अखबार का कानपुर मंडल में हुआ शुभारंभ
Submitted by Ratan Gupta on 7 October 2020 - 8:23amकानपुर खेल प्रशिक्षक दिवस के अवसर पर स्पोर्ट्स अकैडमी सनिगवां रोड पर खेल और खिलाड़ियों को समर्पित अखबार खेल जगत का भव्य शुभारंभ हुआ इस अवसर पर खेल जगत से जुड़ी जानी-मानी हस्तियां और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी उपस्थित रहे।
प्रोफेसर अनिल कुमार मिश्रा उपाध्यक्ष बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया महासचिव उत्तर प्रदेश एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन ने कार्यालय का फीता काटकर उद्घाटन किया।
ऑनलाइन रोप स्किपिंग प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे प्रदेश के खिलाड़ी
Submitted by Ratan Gupta on 5 October 2020 - 9:27pmमेरठ यूपी ओलंपिकए एसोसिएशन से मान्यता प्राप्त आमेच्योर रोप स्किपिंग एसोसिएशन,उत्तर प्रदेश कोविड -19 के चलते राज्य स्तरीय रोप स्किपिंग प्रतियोगिता का आयोजन ऑनलाइन माध्यम से 31 अक्टूबर से 1 नवंबर तक करेगा। इस आशय की जानकारी देते हुए आमेच्योर रोप स्किपिंग एसोसिएशन,उत्तर प्रदेश के सचिव एवं राष्ट्रीय खिलाड़ी रहे भूपेंद्र सिंह ने बताया कि हमने यह निर्णय अपनी रोप स्किपिंग फेडरेशन के राष्ट्रीय अभियान "स्किप -करो - ना" के अंतर्गत ऑनलाइन कराने का फैसला किया है। इससे खेल की भावना के साथ हम देश के युवाओं और नागरिकों को सन्देश देना चाहते हैं की स्किपिंग के माध्यम से आप स्वस्थ होकर कोरो
ओलम्पियन नरेंद्र विष्ट ने किया खेल जगत कार्यालय वाराणसी का उदघाटन
Submitted by Ratan Gupta on 5 October 2020 - 8:23pmवाराणसी/ वाराणसी मंडल का मुख्य कार्यालय कलिमहाल मुग़लसराय,जनपद चंदौली में खेल जगत कार्यालय का उद्घाटन ओलंपिक बॉक्सिंग खिलाड़ी नरेंद्र सिंह बिष्ट एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में दिव्या श्रीवास्तव (जिला क्रीड़ा अधिकारी चंदौली),डॉ शंभू शरण (प्रोफेसर राजकीय डिग्री कॉलेज गाजीपुर), बैजनाथ सिंह (अध्यक्ष उत्तर प्रदेश कैरम संघ), डॉ अनिल यादव (अध्यक्ष स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ चन्दौली), अनिल गुप्ता गुड्डू (सहसंयोजक काशी प्रांत लघु उद्योग) विनय वर्मा (टेक्निकल डायरेक्टर स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ चन्दौली),सभासद चंद्रकांत तिवारी उपस्थित थे। इस अवसर पर अतिथियों का स्वागत इलियास अहमद,बॉक्सर विकास रा