उत्तर प्रदेश
के ए कॉलेज की छात्रों ने भी जीता अमेरिकन फुटबॉल कप
Submitted by Sharad Gupta on 27 November 2019 - 5:04am कासगंज : के ए कॉलेज के प्रांगण में डॉ० भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय की अंतर महाविद्यालय अमेरिकन फुटबॉल प्रतियोगिता पुरुष का आयोजन २५-२६ नवंबर को के ए कॉलेज कासगंज द्वारा किया गया।
आज के दिन पहला सेमीफाइनल ए के कॉलेज शिकोहाबाद और कृष्णा एकेडमी बिचपुर कृष्णा एकेडमी बिचपुरी के बीच हुआ , इस मैच में ११ कॉलेज शिकोहाबाद ने कृष्णा कॉलेज बिचपुरी को १२- ० से पराजित किया । दूसरा सेमीफाइनल के कॉलेज कासगंज और मनोरमा कॉलेज आगरा के बीच हुआ इस मैच में के कॉलेज कासगंज में मनोरमा कॉलेज को १४ ० से पराजित किया।
जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई : : सुधांशु माथुर
Submitted by Sharad Gupta on 26 November 2019 - 8:10pmविजय कुमार के शानदार अर्द्धशतक की बदौलत आर एस विजयी
Submitted by Sharad Gupta on 24 November 2019 - 7:16pmबरेली : स्टेडियम पर यातायात सप्ताह के अवसर पर एक टी20 सदभावना क्रिकेट मैच जो कि स्टेडियम की आर एस ओ एकादश के कप्तान क्षेत्रीय अधिकारी विजय कुमार ने जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया l
विजय कुमार की शानदार अर्द्धशतक पारी ( 58 रन 36 गेंदों पर जिसमें 3 छक्के और 7 चौके रहे ) तथा फुटबॉल प्रशिक्षक सलीम अहमद ने 16 रन एवं बास्केटबॉल प्रशिक्षक सोनू व भारोत्तोलन प्रशिक्षक हरिशंकर ने 14-14 रनों का योगदान दिया l
योग सेवा शोध संस्थान के तत्वधान में द्वितीय प्राकृतिक चिकित्सा दिवस
Submitted by Sharad Gupta on 20 November 2019 - 12:57pmउत्तर प्रदेश : योग सेवा शोध संस्थान के तत्वधान में द्वितीय प्राकृतिक चिकित्सा दिवस 18 नवंबर को सेंट जोसेफ एकेडमी के प्रांगण में मनाया गया l
जिसके सचिव #धनंजय यादव जी ने कहा कि प्राकृतिक चिकित्सा और योग से हम स्वस्थ ही नहीं बल्कि रोग मुक्त जीवन का निर्माण कर सकते हैं।
इस मौके पर संस्था कि अध्यक्ष डॉ.रूपम सिन्हा तथा सदस्य प्रिंस ,विवेक ,सुनील उपस्थित रहेl