उत्तर प्रदेश
राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन
Submitted by Sharad Gupta on 5 December 2018 - 10:42pmमुरादाबाद :खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश लखनऊ के तत्वाधान मैं नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्पोर्ट्स स्टेडियम सोनकपुर मुरादाबाद में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर राज्य स्तरीय सीनियर पुरुष बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रिया अग्रवाल संयोजी का बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ ने दीप प्रज्वलित कर किया प्रिया ने कहा मैं हमेशा बेटियों के साथ हूं कहीं भी आवश्यकता पड़े तो मैं खड़ी मिलूंगी उन्होंने नए क्षेत्रीय क्रीडा अधिकारी को कहां की कई लगातार प्रतियोगिता करा रहे हैं जिस से मुरादाबाद का नाम रोशन हो रहा है राजू कालरा क्षेत्रीय अध्यक्ष य
जनपद स्तरीय विद्याल़यी अन्डर 19 बालक/बालिका 2018-19 नेशनल इन्टर कालेज धनौरी में आयोजित किया
Submitted by Sharad Gupta on 4 December 2018 - 10:17pmजनपद स्तरीय विद्याल़यी अन्डर 19 बालक/बालिका 2018-19 नेशनल इन्टर कालेज धनौरी में आयोजित किया गया जिसका उदघाटन श्री जयभगवान जी व मुख्य शिक्षा अधिकारी एवं जिला शिक्षा अधिकारी मा0 ने संयुक्त रूप से किया विजेता बालक सिद्धार्थ,आकाश,अंकुश,अर्जुन,अंजुल बालिका श्रृष्टी,गिन्नी,राधा,लवी,पूजा,सोनाली,सपना आदि रहे यही खिलाड़ी राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेगे निवेदक (चौ0बालेशसिहं जिला खेल समन्वयक हरिद्वार व अंजेश कुमार प्रा0)
हैण्डबाल खिलाड़ी देबाशीष , अमर यादव दोनों अनमोल सितारे हमारे बीच नही रहे
Submitted by Sharad Gupta on 4 December 2018 - 2:38pmकानपुर :अपार दुःखद : हैण्डबाल खिलाड़ी देबाशीष कानपुर , अमर यादव कानपुर , विद्यामंदिर फतेहपुर में पढ़े और हैण्ड बाल के उत्कृष्ट खिलाड़ी जौनपुर से खेल कर प्रातः लौटते समय थरियाव, फतेहपुर में ट्रैक्टर से टक्कर हो गई इस दुर्घटना में दोनो ही अनमोल सितारे हमारे बीच नही रहे, हमारे संघ प्रतिनिधि लखन सिंह अभी भी परिवार के साथ पोस्टमार्टम हाउस के लिए लेजा रहे हैं , इस घटना की जानकारी भारतीय हैण्ड बाल संघ के महासचिव श्री आनन्देश्वर पाण्डेय जी कों दी वह अभी जापान में हैं इस घटना से बहुत दुःखी हैं उo प्रo / जिला हैंडबॉल संघ और जिला ओलम्पिक संघ फतेहपुर, इस अपूर्णीय क्षति के लिए अपनी सं
अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर "द क्लब" के तत्वाधान में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन
Submitted by Sharad Gupta on 4 December 2018 - 2:29pmबरेली :आज अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर बरेली पुलिस ग्राउंड में एकछत्र "द क्लब" के तत्वाधान में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री मुनिराज जी ने शुभारंभ किया इस अवसर पर विजय सिंह चौहान , अजय प्रताप सिंह अज्जू, श्याम सिंह चौहान , सौरभ सिंह तोमर , अरविंद सिंह , डॉ राजीव सक्सेना आदि उपस्थित रहे।