उत्तर प्रदेश
खेत में खेलते वॉलीबॉल
Submitted by Sharad Gupta on 21 December 2018 - 5:18pmबरेली: बिथरिचैनपुर के कलारी ग्राम मे खेतों में वॉलीवाल खिलते अजय पटेल, जितेंद्र पटेल, प्रदीप पटेल, रविंद्र पटेल, रोहित मौर्य, कासिम अली, नाजिम, अनिल ,अली मोहम्मद, आरिफ, दानिश, हरिओम, अकरम आदि युवा प्रतिदिन कलारी ग्राम में वॉलीबॉल खेल का अभ्यास करते हैं बता दें प्रतिभाओं की कमी नहीं है खेलना चाहते हैं बड़े मंचों पर लेकिन नहीं मिल पा रहा मार्गदर्शन यह जानकारी खेल जगत को सौरभ पटेल ने दी सौरभ पटेल इसी गांव के मूल निवासी हैं जो प्रतिदिन अपने दैनिक कार्यों के बाद वॉलीबॉल खेल का अभ्यास करते हैं उन्होंने बताया हमारे पास किसी प्रकार के संसाधन नहीं है खेतों में ही वॉलीबॉल खेलकर भारत
खेलगुरु बृजरत्न अशोकशेखर पहलवान सम्मानित
Submitted by Sharad Gupta on 21 December 2018 - 10:09amमथुरा :जर्नल वीके सिंह जी ने किया सम्मानित विदेश राज्यमंत्री भारत सरकार । कुश्ती के छेत्र में सराहनीय कार्य करने पर अखाड़ा शिवशक्ति मथुरा व महावीर अखाड़ा काशीपुर के संचालक भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति के प्रदेश अध्य्क्ष सर्व धर्म एकता अभियान के प्रदेश सलाहकार जिला ओलयम्पिक संघ मथुरा व जिला कुश्ती संघ भारतीय शैली के खेलगुरु बृजरत्न अशोकशेखर पहलवान को कुश्ती के छेत्र में सराहनीय कार्य करने पर भारत सरकार के विदेश राज्यमंत्री जर्नल वीके सिंह जी ने सम्मानित किया सम्मान सरूप उन्हें प्रमाण पत्र मेडिल देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामना की इस अवसर पर उम्मेद ख़लीपा , सतीश , सोहिल ,
तृतीय खेल जगत समाचार स्थापना दिवस
Submitted by Sharad Gupta on 20 December 2018 - 9:28pm बरेली :बड़े हर्ष के साथ अवगत करना है 27 दिसंबर को बरेली से प्रकाशित खेल और खिलाड़ियों के लिए समर्पित खेल जगत समाचारपत्र को 3 वर्ष पूर्ण होने पर विभिन्न कार्यक्रम -
प्रातः 9:00 बजे से 12:00 बजे तक निशुल्क स्वास्थ्य शिविर बरेली के वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा।
प्रातः 12:00 बजे से 3:00 बजे तक जनपदीय रस्साकशी प्रतियोगिता स्थान नाग पंचमी मेला ग्राउंड गंगापुर बरेली
दोपहर 3:00 बजे से श्री सुंदरकांड पर व्याख्यान पंडित लव कुश कथावाचक के द्वारा शाम 7:00 बजे महाआरती एवं प्रसाद वितरण।
गीतांजलि दिवस के अवसर पर योग पर चर्चा
Submitted by Sharad Gupta on 19 December 2018 - 10:45pmशाहजहांपुर :गीतांजलि दिवस के शुभ अवसर पर ग्लेयरिंग पब्लिक स्कूल में शाहजहांपुर योग एसोसिएशन के मुख्य सचिव मृदुल गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में स्कूल के प्रबंधक आशुतोष शुक्ला ने स्वागत किया | जहां पर मुख्य अतिथि ने बच्चों को योग के बारे में बताया और योग से कई फायदों को बच्चों के बीच में रखा | कार्यक्रम को सफल बनाने में उमेश , सौम्या शुक्ला , अतुल सिंह एवं पूरे स्टाफ का सहयोग रहा ।