गायत्री विद्या पीठ शांतिकुंज हरिद्वार की बेटियों का हुआ सम्मान
Submitted by Sharad Gupta on 30 September 2018 - 4:14pm

हरिद्वार:स्पोर्ट्स प्रमोशन ऑर्गेनाइजेशन के द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत आज देहरादून सॉलिटेयर होटल में उत्तराखंड सरकार के खेल मंत्री अरविंद पांडे द्वारा सम्मान दिया गया ,सम्मान पाने बाली गायत्री विद्यापीठ शांतिकुंज की बेटियों मे मानसी, धरा ,प्रीति,आकांक्षा , आहुति पंड्या, योगेश्वरी तेजरा, अनुराधा आदि बेटियों का सम्मान हुआ इस मौके पर अंतरराष्ट्रीय शूटर चंद्रो तोमर, उमेश बंदोरिया रेखा चौधरी ,सुमति पांडे आदि मौजूद रहे|
राज्य:
स्थान: