उज्जैन के शास्त्री स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में 10वी युवा राष्ट्रीय प्रतियोगिता सम्पन्न
स्वामी विवेकानन्द की जयंती, अर्थात 12 जनवरी को प्रतिवर्ष राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसी क्रम में उज्जैन में 12 से 20 जनवरी तक युवा सप्ताह बनाया गया l
जिसमें विभीन्न प्रकार के सांस्कृतिक और खेल कूद के क्रायक्रम हुए जिसमे 13 वर्ष से ले कर 28 वर्ष तक के प्रतिभागी भाग ले सकते थे l
उज्जैन के शास्त्री स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में 10वी युवा राष्ट्रीय प्रतियोगिता सम्पन्न हुई l
जिसमें विभिन्न खेलो के 450+ खिलाड़ियो ने भाग लिया।
उत्तर प्रदेश की टीम में तीरंदाजी और डार्ट्स खेल में अपने अपने आयु वर्ग में खिलाड़ियो ने भाग लिया।
इसमे 14 वर्ष से कम बालिका आयु वर्ग में करिषणी सोनी ने मेघलाय की खिलाड़ी को हरा कर स्वर्ण पदक जीता । वही 17 वर्ष से कम आयु वर्ग में उन्नाव के हर्षित गुप्ता जे स्वर्ण पदक जीता l
19 वर्ष आयु वर्ग में कानपुर के योगेश मौर्य और सीनियर वर्ग में अनुकृति साहू प्रथम और नेहा गुप्ता को रजत पदक मिला।
तीरंदाजी में 17 वर्ष आयु वर्ग में बालिका वर्ग में अर्चिता थापा और बालक वर्ग में उन्नाव के आयुष गुप्ता ने स्वर्ण पदक जीता। रिकर्व धनुष में 17 वर्ष से कम आयु वर्ग में उत्तर प्रदेश के आर्यन साहू ने पंजाब के हरमीत सिंह को हरा कर स्वर्ण पदक जीता साथ सीनियर बालिका वर्ग में हिमांशी राठौर ने मध्य प्रदेश की फातिमा को एकल वर्ग में हराया और स्वर्ण पदक जीता।
समापन समारोह में मध्य प्रदेश के प्रभाष जोशी अवार्डी और मलखम्ब कर अंतर राष्ट्रीय खिलाड़ी डॉ अजय वक्तरिया सभी पदक पहना कर संन्ननित किआ और भविष्य में स्वामी विवेकानंद जी के आदर्शो के साथ सभी सफलताओ को प्राप्त करने का आशीर्वाद दिया।