खिलाड़ियों को वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से दिया जाएगा प्रशिक्षण, टेनिस वॉलीबॉल महासंघ
रुद्रपुर, उधम सिंह नगर। विगत दिनों टेनिस वॉलीबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के नेतृत्व में सोशल मीडिया के माध्यम से वर्चुअल ऑनलाइन वेबीनार का आयोजन किया गया। उक्त जानकारी देते हुए टेनिस वॉलीबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के उपाध्यक्ष व क्रीड़ाधिकारी कु.वि.वि. नैनीताल डॉ नागेन्द्र शर्मा ने बताया कि वेबीनार के मुख्य अतिथि डॉ वेंकेटेश वांगवड फाउंडर व सीईओ (टी.वी.एफ.आई) के दिशा निर्देशन में टेनिस वॉलीबॉल खेल के प्रमोशन, कोविड 19 से जूझ रहे तमाम प्रशिक्षको व खिलाड़ियों की स्थिति व आत्मनिर्भर भारत फिट इंडिया मूवमेंट हेतु कई महत्वपूर्ण तथ्यों पर विचार विमर्श किए गए। मुख्य अतिथि डॉ वेंकेटेश वांगवड ने संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना महामारी के कारण तमाम खेल गतिविधियां विलुप्त हो गए हैं, जिसके कारण सभी खिलाड़ी मानसिक तनावों एवं अपनी फिटनेस को लेकर जूझ रहे हैं। ऐसी स्थिति में खिलाड़ियों के मनोबल को बढ़ाने हेतु टेबल टेनिस फेडरेशन द्वारा व राज्य एवं जिला संस्थाओं के माध्यम से ऑनलाइन वर्चुअल मीटिंग का आयोजन कर खिलाड़ियों व प्रशिक्षको को इससे जोड़ा जाएगा।
डॉ वेंकेटेश ने आगे कहा कि सभी के प्रयासों द्वारा टेनिस वॉलीबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया फिट इंडिया मूवमेंट के द्वारा खेलों से वंचित ग्रामीण व गरीब बच्चों में स्वास्थ्य जागृति एवं खेलों से जोड़ने के लिए व खेलों के प्रमोशन के युवा एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा बनाई गई नई खेल नीति के तहत इस खेल को विश्व स्तर पर खेला जा सके।
इस प्रयास के साथ ग्रामीण खिलाड़ियों के टैलेंट को तराशा जा सकेगा। ताकि टेनिस वॉलीबाल खेल को विश्व मंच पर खेला जा सके, एवं इस संगठन के तहत स्थानीय प्रतिभाओं की पहचान की जाएगी। अध्यक्ष आनंद डेनिएल खरे ने कहा कि टेनिस वॉलीबॉल के कम जोखिम व कम खर्च होने के कारण इस खेल की महत्ता और लोकप्रियता तेजी से देश के विभिन्न राज्यों में बढ़ रही है और हर उम्र के लोग इससे बहुत ही पसंद कर रहे हैं, इसका कारण है कि यह गेम बहुत ही आसान है खेलने में और साथ ही साथ बहुत ही कम संसाधनों में खेला जा सकता है। यह खेल फिटनेस और सभी बीमारियों की रोकथाम प्रदान करता है।
टेनिस वॉलीबॉल के महासचिव डॉ. रितेश वेंकेटेश वांगवड ने कहा कि खेलो के प्रति धारणा बदली है, ओर अब खेलों में भी युवा अपना भविष्य बना सकते है। उन्होंने कहा कि युवाओं को टेनिस वॉलीबॉल नए आधुनिक खेल से जुड़कर अपना भविष्य बनाना चाहिए। उपाध्यक्ष डॉ नागेंद्र शर्मा ने कहा कि जल्द ही टेनिस वॉलीबॉल एसोसिएशन उत्तराखंड के नेतृत्व में उत्तराखंड राज्य के सभी जिलों के दूरदराज क्षेत्रों तक पहुंचे इसके लिए शीघ्र ही वर्चुअल प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाए जाएंगे। जिससे इस प्रयास के साथ ग्रामीण व पहाड़ी इलाको के खिलाड़ियों के टैलेंट को तराशा जा सकेगा। और वह दिन दूर नहीं जब इस खेल का पर्चा पूरे देश में लहराएगा। इस मौके पर सुरेश रेड्डी, धर्मवीर सिंह जडेजा, जोसेफ जॉय, रविशेखर मेघवाल मौजूद रहे।