टेनिस वॉलीबॉल एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड की ऑनलाइन वेविनार संपन्न
रुद्रपुर, उधम सिंह नगर/ टेनिस वॉलीबॉल फेडरेशन ऑफ उत्तराखंड के नेतृत्व में सोशल मीडिया के माध्यम से वर्चुअल ऑनलाइन वेबीनार का आयोजन किया गया। जोकि टेनिस वॉलीबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के उपाध्यक्ष व क्रीड़ाधिकारी कु.वि.वि. नैनीताल डॉ नागेन्द्र शर्मा के दिशा निर्देशन में आयोजित हुई। जिसमें टेनिस वॉलीबॉल खेल के प्रमोशन, ई- प्रशिक्षण एवं कोविड 19 से जूझ रहे तमाम प्रशिक्षको व खिलाड़ियों की स्थिति व आत्मनिर्भर भारत फिट इंडिया मूवमेंट हेतु कई महत्वपूर्ण तथ्यों पर विचार विमर्श किए गए। साथ ही वेविनार के दौरान तमाम खेल से जुड़े लोगों के परिवारों के लिए श्रद्धांजलि अर्पित की गई जिनकी कोरोनावायरस संक्रमण के कारण मौत हुई। आगे डॉ नागेंद्र शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना महामारी के कारण तमाम खेल गतिविधियां विलुप्त हो गए हैं, जिसके कारण सभी खिलाड़ी मानसिक तनावों एवं अपनी फिटनेस को लेकर जूझ रहे हैं। ऐसी स्थिति में खिलाड़ियों के मनोबल को बढ़ाने हेतु टेबल टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया के दिशा निर्देशन में टेनिस वॉलीबॉल एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड एवं जिला संस्थाओं के माध्यम से ऑनलाइन वर्चुअल मीटिंग का आयोजन कर खिलाड़ियों व प्रशिक्षको को इससे जोड़ा जाएगा। जिससे टेनिस वॉलीबाल खेल से जुड़े खिलाड़ियों को घर बैठे ऑनलाइन प्रशिक्षण मिल सकेगा। व आगामी प्रतियोगिता हेतु कोच खिलाड़ियों को ऑनलाइन प्रशिक्षण देकर उनकी तैयारियों को पुख्ता करेंगे।
कार्यकारणी अध्यक्ष परमवीर सिंह ने कहा कि कोरोना के कारण खिलाड़ियों की तैयारी प्रभावित न हो इसलिए जल्द ही ऑनलाइन प्रशिक्षण शुरू किया जाएगा। खिलाड़ी भी इस कार्यक्रम का लाभ उठा सकेंगे। महासचिव मनमोहन सिंह बसेड़ा ने कहा कि सभी के प्रयास द्वारा टेनिस वॉलीबॉल खेल के विकास व प्रोमोशन हेतु खेलों से वंचित पहाड़ी इलाको के साथ साथ ग्रामीण व गरीब बच्चों में स्वास्थ्य जागृति एवं खेलों से जोड़ने के लिए विशेष प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन किया जाएगा, जिससे इस प्रयास के साथ ग्रामीण व पहाड़ी इलाको के खिलाड़ियों के टैलेंट को तराशा जा सकेगा। टेक्निकल कमेटी के चेयरमैन श्याम मनु भट्ट ने अपना विचार रखते हुए कहा कि जल्द ही राज्य संस्था द्वारा जिले के सभी प्रशिक्षकों के लिए टेक्निकल ऑनलाइन सेमिनार आयोजित कर टेनिस वॉलीबॉल से जुड़ी तमाम रूल्स रेगुलेशन व अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों को साझा किया जाएगा। लो एडवाइजरी कमिटी के चेयरमैन भूपेश चंद्र दुमका (एडवोकेट) ने कहा कि हम सभी को अपनी दिनचर्या ठीक करनी होगी और पौष्टिक भोजन पर ध्यान देना होगा। उन्होंने कहा लॉकडाउन के कारण लोगों की दिनचर्या प्रभावित हुई हैं, लेकिन इन सबके बीच अपनी फिटनेस बनाने के लिए हमें खुद जागरूक रहना पड़ेगा तभी हम स्वस्थ रह सकते हैं।
इस मौके पर कार्यकारिणी अध्यक्ष परमवीर सिंह (नैनीताल), महासचिव मनमोहन सिंह (नैनीताल), कोषाध्यक्ष ऋषि पाल भारती (उधम सिंह नगर), उपाध्यक्ष राम सिंह नेगी (पौड़ी गढ़वाल), उपाध्यक्ष श्याम मनु भट्ट (अल्मोड़ा), उपसचिव नलिन (चमोली), उपसचिव हरीश सिंह मेहर (चंपावत), कार्यकारिणी सदस्य पवन कुमार (उधम सिंह नगर), डॉ महेंद्र राणा (नैनीताल), कुंदन सिंह बसेड़ा (नैनीताल), धर्मेंद्र बोरा (बागेश्वर) व भूपेश चंद्र दुम्का (उधम सिंह नगर) एवं टेक्निकल कमेटी चेयरमैन श्याम मनोहर (अल्मोड़ा), रेफरी बोर्ड कमेटी चेयरमैन शंकर सिंह भंडारी (नैनीताल), डिस्प्लेनरी कमेटी चेयरमैन कमल सक्सेना (उधम सिंह नगर), रूल्स कमेटी चेयरमैन मनमोहन सिंह कोरंगा (नैनीताल), प्रोग्राम कमेटी चेयरमैन यशपाल सिंह बिष्ट (अल्मोड़ा), डेवलपमेंट कमेटी चेयरमैन प्रेम प्रकाश गरजोला (नैनीताल), वूमेंस कमेटी चेयरमैन श्रीमती लक्ष्मी काला, वूमेन्स कमेटी सेक्रेटरी गंगा मेलकानी, लॉ एडवाइजरी कमेटी चेयरमैन भूपेश चंद्र दुमका एडवोकेट, (उधम सिंह नगर), एथिक्स कमेटी चेयरमैन सूर्या जलाल (उधम सिंह नगर), आर्बिट्रेशन कमेटी चेयरमैन यशपाल रावत (टिहरी), एथलेटिक्स कमिशन चेयरमैन प्रभाकर रावत (पौड़ी गढ़वाल) मौजूद रहे।