जूनियर बालिका कबड्डी में विजेता रही बरुआसागर टीम
ग्रामीण स्तर की प्रतिभाओ ने फहराया परचम
झाँसी /बरुआसागर ग्रामीण स्तर की प्रतिभाओ को आगे लाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सांसद खेल स्पर्धा का आयोजन किया गया जिसमें सभी ब्लॉक,जनपद शामिल हुए एवं प्रत्येक खेल में खिलाड़ियो ने प्रतिभाग किया वही इस आयोजन में वास्तविक रूप से बरुआसागर से प्रतिभा निकल कर आई है ।
झांसी जिले के बरुआसागर में मात्र 2 साल से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे युवा खिलाड़ियो ने समापन में बालिका वर्ग में 200 मी पिंकी कुशवाह ने प्रथम,400मी में प्रियंका कुशवाहा ने प्रथम, 800 मी में महक ने प्रथम वही लॉन्ग जम्प में मोहिनी ने प्रथम स्थान प्राप्त कर बरुआसागर का नाम रोशन किया वही बालक वर्ग में 100 मी में अभिषेक रजक ने द्वितीय, लांग जम्प में पंकज कुशवाहा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया,वही बालिका जूनियर कब्बड्डी में बरुआसागर टीम में मऊरानीपुर और टहरौली टीम को हराकर विजेता बनी ,समापन के एक दिन पूर्व बरुआसागर खो खो टीम बालक वर्ग में विजेता वही बालिका वर्ग में उपविजेता बनी।
सभी खिलाड़ी फिजिकल एडुकेशन सोशल वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा संचालित स्पोर्ट एंड हैल्थ एकडेमी में निःशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त करते है ट्रस्ट के अध्यक्ष नृपेन्द्र सिंह परिहार ने बताया कि ऐसे आयोजन खेल प्रतिभाओ को आगे लाने के लिये मददगार होते है,अभ्यास ही खिलाड़ियो में परिपक्वता लाता है खिलाड़ियो को आगे लाने के लिए निःशुल्क प्रशिक्षण लगातार देते रहेंगे क्योंकि ट्रस्ट के उद्देश्य प्रतिभाओ को आगे लाना उनको प्रतिभाग कराना है खिलाड़ियो की मेहनत ने उनको आज सांसद खेल स्पर्धा में अव्वल बनाया आगे भी लगातार नगर की प्रतिभाओ को आगे लाने का कार्य करते रहेंगे।