दो दिवसीय जु–जित्सू ट्रेनिंग कैम्प में खिलाड़ियों ने सीखे जु–जित्सू मार्शल आर्ट के गुर

आत्मरक्षा का हुनर जानने वाली बेटियां आत्मबल के साथ किसी भी हालात से निपट सकती हैं। – श्रीमति देवकी थापा, समाज सेविका

रुद्रपुर, (नानकमत्ता) उधम सिंह नगर। जिला जु–जित्सु एसोसिएशन ऑफ उधम सिंह नगर (रजि) के तत्वावधान एवं दक्ष स्पोर्ट्स अकैडमी नानकमत्ता के सौजन्य से नानकमत्ता में दो दिवसीय जु–जित्सू ट्रेनिंग कैंप का आयोजन किया गया। 

शिविर का शुभारंभ सामाजिक संगठन पर्वतीय जन सहयोग समिति के शिष्टमंडल समिति के अध्यक्ष व पूर्व एनएसजी कमांडो मनोज चंद, जिला जु–जित्सू संघ के महासचिव सेंसेई ऋषि पाल भारती, कोषाध्यक्ष व प्रशिक्षक सेंसेई किशोर सिंह द्वारा संयुक्त रूप से सभी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।

इस अवसर पर खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए अध्यक्ष व पूर्व एनएसजी कमांडो मनोज चंद ने कहा कि हमें अपने बच्चों की शिक्षा के साथ-साथ उनकी सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम करने होंगे, जिससे की हम अपने बच्चों की तरफ से निश्चिंत हो सकें।

आज परिस्थितियाँ बदल चुकी हैं। चारों तरफ प्रतिस्पर्धा का माहौल है। एक से बढ़कर एक प्रतिभा हमारे बीच मौजूद है। ऐसे माहौल में हर व्यक्ति दूसरे व्यक्ति से आगे निकलने की होड़ में लगा है। मसलन लोगों की सहनशक्ति में कमी आना, चिड़चिड़ापन बढ़ना और छोटी-छोटी बातों पर एक दूसरे से लड़ना एक आम बात हो गयी है।

इसलिए आज के समय में केवल अच्छी शिक्षा से उज्जवल भविष्य का निर्माण करना नामुमकिन है। आज सभी अभिभावकों को जु–जित्सू मार्शल आर्ट के प्रति जागरूक होने की आवश्यकता है। आज हमें अपने बच्चों के लिए केवल तेज दिमाग की ही नहीं बल्कि मजबूत तन की भी जरूरत है।

उक्त शिविर की जानकारी देते हुए स्पोर्ट्स अकैडमी नानकमत्ता के अध्यक्ष शंकर सिंह बसेरा ने बताया कि आगामी उत्तराखंड राज्य स्तरीय जुजित्सू प्रतियोगिता में खिलाड़ियों के बेहतर प्रदर्शन हेतु दो दिवसीय जुजित्सू प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 30 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। शिविर में राम मार्शल आर्ट एकेडमी की निर्देशक व जुजित्सू प्रशिक्षिका गंगा मेहरा ने जु–जित्सू खेल की कई महत्वपूर्ण इवेंट जैसे ने-वाजा, जु–जित्सू फाइटिंग में इस्तेमाल की जाने वाली ईप्पोन शिओनागे, ओबी ओतोशी, ताय ओतोशी, ऊची माता सुकासी, कुचीकी तोओशी‌ जैसी प्रमुख विशेष तकनीकों को सिखाया गया।

शिविर के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि समाज सेविका श्रीमती देवकी थापा व श्रीमती भागीरथी चंद द्वारा संयुक्त रुप से सभी खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। समापन अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती देवकी थापा ने सभी खिलाड़ीयों को संबोधित करते हुए कहा कि आज जिस तरह की घटनाएं महिलाओं और लड़कियों के साथ हो रहीं हैं, उसके लिए यह प्रशिक्षण काफी मददगार साबित होगा। जिससे वो अपने साथ अपने दोस्तों और रिश्तेदारों की भी मदद कर सकती हैं। जिला जुजित्सू संघ व दक्ष स्पोर्ट्स अकेडमी नानकमत्ता की यह मुहिम खिलाड़ियों का आत्मबल बढ़ा रही है। ओर आगे कहा कि आत्मबल से बड़ा कोई बल नहीं होता, स्वयं से बड़ा खुद का कोई संबल नहीं होता। आत्मरक्षा का हुनर जानने वाली बेटियां आत्मबल के साथ किसी भी हालात से निपट सकती हैं।  

राज्य: 

आज सबसे ज्यदा पढ़े जाने वाले खेल समाचार

सिरौली नगर में मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा संपन्न
ब्लॉक स्तरीय मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा आंवला में संपन्न
राजकीय इंटर कॉलेज में दिखा मिनी भारत,रंगारंग कार्यक्रम के बीच शुरू हुई राष्ट्रीय विद्यालय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आगाज यूपी
मझगवा ब्लॉक में मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा संपन्न
29 अक्टूबर को अलीगंज के श्री गुरुकुलम स्कूल में मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा
भोजीपुरा ब्लाक स्तरीय मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा संपन्न
बरेली के रामनगर ब्लाक में ब्लाक स्तरीय मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा संपन्न
फरीदपुर ब्लॉक स्तरीय मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा संपन्न
फरीदपुर ब्लॉक स्तरीय मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा में पहले दिन देखने को मिला वॉलीबॉल में कड़ा मुकाबला
फरीदपुर के जयनारायण स्कूल,विनायक इंटरनेशनल व कृष्णा पब्लिक स्कूल में खेल जगत ने की खिलाड़ियों से खेल पर चर्चा
विकासखंड क्यारा में मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा संपन्न
नवाबगंज ब्लाक स्तरीय मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा संपन्न, विधायक डॉ एम पी आर्य ने वॉलीबॉल खेल कर किया शुभारंभ
श्री रामस्वरूप इंटर कॉलेज बिथरी ब्लॉक में ब्लॉक स्तरीय मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा संपन्न
शिक्षिकाओं को दी सूर्य नमस्कार की जानकारी
उत्तर प्रदेश के मो.तौहीद बने भारतीय यूथ पुरुष हैंडबॉल टीम के मुख्य कोच
स्वर्गीय श्री संजय अग्रवाल मेमोरियल शतरंज प्रतियोगिता का आगाज
दिल्ली में केंद्रीय खेल मंत्री तो बरेली में महामहिम राज्यपाल झारखंड द्वारा मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा पोस्टर लांच
खेल जगत फाउंडेशन महिला इकाई द्वारा मेहंदी प्रतियोगिता संपन्न,डी एफ ओ दीक्षा भंडारी ने किया वृक्षारोपण
जीआरएम में तीन दिवसीय शतरंज खेल प्रोत्साहन कैंप शुरू
जयपुरिया स्कूल में चल रहे तीन दिवसीय शतरंज प्रशिक्षण शिविर का समापन