राज्य स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता संपन्न,45 जनपदों के खिलाड़ियों ने किया प्रतिभाओं
झांसी/बरुआसागर झांसी उत्तर प्रदेश एमेच्योर खो-खो एसोसिएशन द्वारा उत्तर प्रदेश सब जूनियर खो-खो चैंपियनशिप का आयोजन 13 14 15 अप्रैल को कंपनी बाग बरुआसागर के मैदान में आयोजित हुआ।
13 अप्रैल को नगर पालिका के चेयरमैन श्रीमती हर देवी कुशवाहा ने उद्घाटन किया उत्तर प्रदेश की 45 जनपदों की टीमों ने चैंपियनशिप में प्रतिभाग किया 3 दिनों में कुल खेले गए मैचों के साथ-साथ बालक वर्ग में मेरठ मेरठ में जौनपुर को पराजित कर चैंपियनशिप पर कब्जा किया।
बालिका वर्ग में रायबरेली ने गाजियाबाद को हराकर बालिका वर्ग के चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल प्राप्त किया प्रतियोगिता का समापन 15 अप्रैल को संपन्न हुआ।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि जिला पंचायत के अध्यक्ष पवन गौतम द्वारा किया गया उन्होंने खिलाड़ियों एवं टेक्निकल बोर्ड तथा ऑफिशियल एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर के सम्मानित किया ।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश एमेच्योर खो खो संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मी कांत शुक्ला कोषाध्यक्ष रवि कांत मिश्रा कार्यकारिणी की सदस्य श्रीमती प्याली घोष जयंत सरकार राम सिंह अजीत यादव केके चौधरी आदि द्वारा प्रतिभागियों को संबोधित किया गया।
महामंत्री शिवानंद नायक ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया प्रतियोगिता में शानदार आयोजन के लिए जिला एमेच्योर खो-खो संघ झांसी के पदाधिकारियों को बधाई दी ।