देवभूमि खेल चेतना यात्रा 25 को रुद्रपुर स्टेडियम से होगी रवाना
बरेली/ देवभूमि खेल चेतना यात्रा का होगा रुद्रपुर से 25 मई को प्रातः 8:00 बजे शुभारंभ।
10:00 बजे महापौर नगर विधायक सहित शहर के गणमान्य स्टेडियम में पहुंचकर खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देंगे इसी के साथ 12:00 बजे विधानसभा अध्यक्ष उत्तराखंड, भारत की शान हॉकी सम्राट मेजर ध्यान चंद जी के पुत्र अर्जुन अवॉर्डी अशोक ध्यानचंद, खेल मंत्री उत्तराखंड रेखा आर्य, भारतीय ओलंपिक संघ के कोषाध्यक्ष व खेल जगत फाउंडेशन के संरक्षक डॉ आनंदेश्वर पांडे आदि संयुक्त रूप से यात्रा को हरी झंडी दिखाकर खेल और खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से देवभूमि खेल चेतना यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे।
यह जानकारी यात्रा संयोजक व खेल जगत फाउंडेशन के संस्थापक रतन गुप्ता ने दी उन्होंने बताया यात्रा से संबंधित सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं इस यात्रा में उत्तराखंड खेल विभाग व युवा कल्याण विभाग का सहयोग प्राप्त हो रहा है।
यात्रा में सम्मिलित होने वाले सुवेद्र सिंह,सुमित सिंह, पंकज जुगरान,दीपक शर्मा,अभिषेक ,अभय गोपाल, शेर सिंह,राजकुमार,आदि सामिल है।
यात्रा रुद्रपुर से निकलकर किच्छा सितारगंज नानकमत्ता साहिब होते हुए रात्रि विश्राम खटीमा में करेगी। 26 मई को प्रातः 8 बजे टनकपुर स्टेडियम में कार्यक्रम रहेगा।