महिला सेपक टकरा प्रतियोगिता का आगाज रामनगर पिथौरागढ़ के बीच पहली भिड़ंत
महिला सेपक टकरा प्रतियोगिता का आगाज
पहले मुकाबले में भिड़े राजकीय महाविद्यालय रामनगर और राजकीय महाविद्यालय पिथौरागढ़
रुद्रपुर। बैडमिंटन ऑडिटोरियम गल्ला मंडी में कुमाऊं विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित अंतर महाविद्यालय महिला सेपक टकरा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता का उद्घाटन विधायक राजकुमार ठुकराल, विशिष्ट अतिथि उत्तराखंड कराटे डू फेडरेशन के अध्यक्ष मंगतराम गुप्ता एवं कार्यक्रम अध्यक्ष जिला क्रीड़ा अधिकारी उधम सिंह नगर रसिका सिद्दीकी द्वारा सभी खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त कर किया गया।
जानकारी देते हुए क्रीड़ा अधिकारी कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल डा. नागेंद्र शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में एसबीएस महाविद्यालय रुद्रपुर, राजकीय महाविद्यालय पिथौरागढ़, राजकीय महाविद्यालय रामनगर, एमबीपीजी कालेज हल्द्वानी, राजकीय महाविद्यालय रानीखेत, डीएसबी कैंपस नैनीताल, एसएसजे केंपस अल्मोड़ा आदि विद्यालयों की टीमों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच राजकीय महाविद्यालय रामनगर और राजकीय महाविद्यालय पिथौरागढ़ के बीच खेला गया। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि विधायक राजकुमार ठुकराल ने संबोधित करते हुए आयोजन टीम को बधाई देते हुए कहा कि खेल और स्पोट्र्स हमारे लिए बहुत ही लाभदायक हैं, क्योंकि वे हमें समयबद्धता, धैर्य, अनुशासन, समूह में कार्य करना और लगन सिखाते हैं। इस अवसर पर पूर्व जिला भाजपा महामंत्री भारत भूषण चुघ, अर्जुन अवार्ड मनोज सरकार, स्पोट्र्स कंपलेक्स संरक्षक शिव कुमार बंसल, ब्लूमिंग डेल्स पब्लिक स्कूल के एमडी, गेट बॉल एसोसिएशन उत्तराखंड के अध्यक्ष भूपेश दुमका, ब्लॉक खेल समन्वयक कमल सक्सेना, जिला बैडमिंटन संघ उधम सिंह नगर के सचिव मनोज अग्निहोत्री, उत्तराखंड द्रोणाचार्य अवार्र्ड लियाकत अली, हॉकी संघ उत्तराखंड उप सचिव योगेश जोशी, मंडी अध्यक्ष बबलू घीक, डा. संतोष कुमार, पवन सहगल, हरीश धनाई, उत्तराखंड सेपक टकरा उपसचिव नीतीश कुमार, क्रिकेट कोच राजेंद्र कुमार, गौरव जोशी, लोकेश पांडे, अमित चंद्रा, धीरज चौधरी, ऋषि पाल भारती, बंटी कोली, भुवन गुप्ता, राकेश सिंह, राज कोहली आदि लोग उपस्थित थे।