के ए कॉलेज की छात्रों ने भी जीता अमेरिकन फुटबॉल कप
कासगंज : के ए कॉलेज के प्रांगण में डॉ० भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय की अंतर महाविद्यालय अमेरिकन फुटबॉल प्रतियोगिता पुरुष का आयोजन २५-२६ नवंबर को के ए कॉलेज कासगंज द्वारा किया गया।
आज के दिन पहला सेमीफाइनल ए के कॉलेज शिकोहाबाद और कृष्णा एकेडमी बिचपुर कृष्णा एकेडमी बिचपुरी के बीच हुआ , इस मैच में ११ कॉलेज शिकोहाबाद ने कृष्णा कॉलेज बिचपुरी को १२- ० से पराजित किया । दूसरा सेमीफाइनल के कॉलेज कासगंज और मनोरमा कॉलेज आगरा के बीच हुआ इस मैच में के कॉलेज कासगंज में मनोरमा कॉलेज को १४ ० से पराजित किया।
फाइनल मैच के कॉलेज कासगंज और केके कॉलेज शिकोहाबाद के बीच हुआ। फाइनल मैच में के कॉलेज कासगंज में एक ही कॉलेज शिकोहाबाद को ६० से पराजित कर खिताब पर कब्जा किया। के ए कॉलेज कासगंज ने लगातार चौथी बार डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय अमेरिकन फुटबॉल की अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिता जीती ।
के ए कॉलेज कासगंज के शारीरिक शिक्षा एवं खेलकूद विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ प्रवीण सिंह जादौन ने बताया कि डॉक्टर भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय की अंतर महाविद्यालय अमेरिकन फुटबॉल प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग मे १२ महाविद्यालय की टीमों ने भाग लिया।
प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका विनीता पचोरी , दीप्ति लोकेश विधि सिंह ने निभाई ।
प्रतियोगिता में जीत पर के कॉलेज कासगंज के प्राचार्य डॉ वीके तोमर, खेल समिति के सदस्य प्रमिला वशिष्ठ, डॉक्टर राधाकृष्ण दीक्षित, डॉ उमेश यादव, डॉ नरेश चंद्र भारद्वाज वह के कॉलेज महाविद्यालय के चीफ प्रॉक्टर डॉ बृजेंद्र यादव जी के साथ साथ डॉक्टर ए पी गुप्ता डॉक्टर मिथिलेश पांडे डॉक्टर केके सिंह आदि ने हर्ष जताया।