खेल जगत समाचार
65th SGFI कुश्ती स्पर्धा के लिये टीम रवाना
Submitted by Sharad Gupta on 15 November 2019 - 11:11pmझारखंड : दिल्ली मे आयोजित 65 वा SGFI कुश्ती स्पर्धा के लिये 70 सदस्य झारखंड राज्य विद्यालय टीम रवाना। इसकी जानकारी देते हुए झारखंड राज्य कुश्ती संघ के महासचिव रजनीश कुमार ने बताया कि आगामी 16 नवंबर से 22 नवंबर तक दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में प्रतियोगिता आयोजित होगी आज टीम रवाना हुई l
सभी प्रतिभागियों को स्पोर्ट्स डायरेक्टर अनिल कुमार सिंह IAS , खेल समन्वयक उमा जयसवाल , झारखंड राज्य कुश्ती संघ के अध्यक्ष भोला नाथ सिंह सहित संघ के पदाधिकारियों ने शुभकामनाएं दी l
खेलों दिल्ली फेस्टिवल के तहत टेबल टेनिस चैंपियनशिप का आयोजन
Submitted by Sharad Gupta on 12 November 2019 - 5:00pmउत्तर प्रदेश : टायफून टेबल टेनिस अकादमी शाहदरा दिल्ली में आयोजित खेलों दिल्ली फेस्टिवल के तहत टेबल टेनिस चैंपियनशिप का आयोजन दिनांक 9 नवंबर रविवार को किया गया जिसमें अनेक स्कूल अकादमी से खिलाड़ियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विपिन देव (विभाग क्रीड़ा केन्द्र प्रमुख क्रीड़ा भारती) ,कार्तिक सिंह राजपुत (NIS)कोच ,उत्कर्ष जी रहे।
उन्होंने सभी सफल खिलाड़ियों को प्रमाणपत्र, मेडल देकर सम्मानित किया। व सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की व जितने वाले सभी खिलाड़ीयो को हार्दिक शुभकामनाएँ दी l
कॉमेनवेल्थ जूडो प्रतियोगिता के दूसरे दिन उत्तर प्रदेश को दो स्वर्ण पदक
Submitted by Sharad Gupta on 28 September 2019 - 10:24pmलखनऊ : आज कॉमनवेल्थ जूडो प्रतियोगिता के दूसरे दिन भारत के जूनियर तथा सीनियर भार वर्ग के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुये ।
17 स्वर्ण , 14 रजत एवं 27 कांस्य पदक हासिल कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया ।
जबकि इंग्लैंड ने 68 स्वर्ण , 61 रजत , एवं 71 कांस्य पदक हासिल कर प्रथम स्थान प्राप्त किया ।
भारत के और भी कई खिलाड़ियों ने पदक हासिल किए परंतु मथुरा उत्तर प्रदेश की कृष्णा फौजदार ने 48 किलोग्राम भारवर्ग में 01 स्वर्ण पदक तथा वाराणसी , उत्तर प्रदेश के विजय कुमार यादव ने 60 किलो ग्राम भारवर्ग में 01 स्वर्ण पदक जीतकर भारत का भरपूर सहयोग किया ।