khel jagat bareilly
कॉमेनवेल्थ जूडो प्रतियोगिता के दूसरे दिन उत्तर प्रदेश को दो स्वर्ण पदक
Submitted by Sharad Gupta on 28 September 2019 - 10:24pmलखनऊ : आज कॉमनवेल्थ जूडो प्रतियोगिता के दूसरे दिन भारत के जूनियर तथा सीनियर भार वर्ग के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुये ।
17 स्वर्ण , 14 रजत एवं 27 कांस्य पदक हासिल कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया ।
जबकि इंग्लैंड ने 68 स्वर्ण , 61 रजत , एवं 71 कांस्य पदक हासिल कर प्रथम स्थान प्राप्त किया ।
भारत के और भी कई खिलाड़ियों ने पदक हासिल किए परंतु मथुरा उत्तर प्रदेश की कृष्णा फौजदार ने 48 किलोग्राम भारवर्ग में 01 स्वर्ण पदक तथा वाराणसी , उत्तर प्रदेश के विजय कुमार यादव ने 60 किलो ग्राम भारवर्ग में 01 स्वर्ण पदक जीतकर भारत का भरपूर सहयोग किया ।
नेहरू युवा केन्द्र मुजफ्फपुर के द्वारा प्रखंड स्तरीय भाषण प्रतीयोगिता का आयोजन
Submitted by Sharad Gupta on 27 September 2019 - 11:58amखेल जगत को पढ़ते खेल प्रेमी
Submitted by Sharad Gupta on 23 September 2019 - 8:02amबिहार में बेटियों को निशुल्क कराटे प्रशिक्षण
Submitted by Sharad Gupta on 23 September 2019 - 7:53amबिहार : यूनाईटेड सोतोकान कराटे ऐसोसियन अॉफ बिहार के महासचिव अजय साह कुमार के अध्यक्षता मे एक बैठक हूआ । जिसमे मूख्य रूप से USKI के महासचिव ऐडवोकेट रोबिन कूमार पहूचे । उन्होने कराटे के उज्जवल भविष्य व भारत सरकार के दारा" बेटी बचाव बेटी पढाओ के साथ साथ बेटीयो को कराटे सिखाव पर जोर देते हूऐ समाज के बेटीयो को कराटे सिखने के लिए प्रेरित किया व उन्होने अपने सभी बिहार राज्य के सभी कोचो को कहा की बेटीयो को नि:शूल्क कराटे प्रशिक्षण दे, USKI-BIHAR के अध्यक्ष राकेश सारण, टेक्निकल डायरेक्टर पंकज परासोन, कोषाध्यक्ष निर्भय वर्मा, अम्रेन्दर वर्मा, डॉ कवि कूमार निर्मल, अमित श्रीवास्तव, वह