जूडो
एमिटी कप कराटे प्रतियोगिता से लखनऊ कराटे टीम चयनित
Submitted by Sharad Gupta on 24 March 2019 - 10:40pmलखनऊ। कराटे एसोसिएशन ऑफ यूपी के तत्वावधान में होने वाली प्रदेशीय कराटे प्रतियोगिता के लिए लखनऊ की कराटे टीम का चयन रविवार को हुई एमिटी कप कराटे प्रतियोगिता के माध्यम से किया गया।
कराटे एसोसिएशन ऑफ यूपी के महासचिव जसपाल सिंह के अनुसार लखनऊ की टीम लखनऊ में आगामी 30 मार्च से एक अप्रैल तक होने वाली प्रदेशीय कराटे प्रतियोगिता में भाग लेगी। आज हुई प्रतियोगिता में एमिटी इंटरनेशनल स्कूल के एडमिन डायरेक्टर श्री वागेश ने पुरस्कार वितरित किए। इस अवसर पर अमरप्रीत सिंह, रवि चौरसिया, संतोष कुमार, कृष्णा अवतार, अशोक पाल, नवनीत कुमार व शैलेन्द्र कुमार भी मौजूद थे।
गाजियाबाद में देश के खिलाड़ियों को दिया जायेगा खेल अवार्ड
Submitted by Sharad Gupta on 12 March 2019 - 8:28amछह खिलाड़ियों का राज्य स्तरीय जूडो प्रतियोगिता के लिए चयन
Submitted by Ratan Gupta on 12 January 2019 - 1:33pmअल्मोड़ा। मोनाल मार्शल आर्ट एकेडमी द्वारा विगत 2 जनवरी से 12 जनवरी तक जिला स्तरीय खेल महाकुंभ के अंतर्गत हेमवती नंदन बहुगुणा स्पोर्ट्स स्टेडियम में जूडो का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में खुशी बिष्ट, प्राची आर्या, निलाक्षी बिष्ट, सरिता गैड़ा, सूरज सिंह, गोकुल सिंह रावत ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जगह बनाई। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता अगामी 2 फरवरी से 4 फरवरी तक देहरादून में खेली जायेगी। खिलाड़ियों का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन होने पर जूडो मैनेजर आरके जोशी, डीपी नेगी, महेंद्र तथा जूडो कोच यशपाल भट्ट ने हर्ष व्यक्त करते हुए खिलाड़ियों की उज्जवल भविष्य की
आकाश जूनियर वर्ल्ड कप कराटे में बिहार का करेंगे प्रतिनिधित्व
Submitted by Ratan Gupta on 29 December 2018 - 9:00amविहार कराटे एसोसिएशन ऑफ़ बिहार के खिलाडी आकाश कुमार जूनियर का चयन कराटे विश्व कप प्रतियोगिता में हुवा है। 29 और 30 दिसंबर स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया की ओर से कोलकाता के नेताजी स्टेडियम में दो दिवसीय कराटे विश्व कप प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। कराटे एसोसिएशन ऑफ़ बिहार के जनरल सेक्रेटरी भोला कुमार थापा और nachrcoi के सयुंक्त निदेषक आफताब अली के साथ निमंत्रित अखिल भारतीय कारागार कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अरविंद सिंह , कांग्रेस सेवादल , बिहार के प्रदेश अध्यछ अजय कुमार चौधरी, बिहार परदेश कांग्रेस कमिटी के पूर्व महासचिव श्री सुनील कुमार सिंह, राज कुमार सिंह , वि