इंडो नेपाल कराटे चैंपियनशिप मैं 40 चम्पारण की टीम का रहा जलवा
Submitted by Sharad Gupta on 27 June 2019 - 9:57pmबेतिया : आशी हारा कराटे फाउंडेशन के द्वारा भागलपुर के कहलगांव में शारदा पाठशाला के खेल मैदान में तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय इंडो नेपाल आशी हारा कराटे चैंपियनशिप का आयोजन हुआ l
जिसमें 40 चम्पारण जिले के कराटे खिलाड़ियों ने एक बार फिर से अपनी प्रतिभा का जलवा दिखाया यह चैंपियनशिप बिहार के खेल गांव में अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता पहली बार हुई जिसमें भारत नेपाल आबू धाबी ईरान सहित कई देशों के खिलाड़ियों और शिक्षक शामिल हुए प्रतियोगिता में देश और विदेशों से करीब 1000 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था l