कराटे एसोसिएशन पटना ने संपन्न किया कलर बेल्ट टेस्ट
Submitted by Ratan Gupta on 4 July 2019 - 9:32pm पटना/ कराटे एसोसिएशन ऑफ बिहार (KAB)के द्वारा बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन परिसर ,मंदिरी ,पटना में कराटे कलर बेल्ट टेस्ट का आयोजन किया गया इस प्रतियोगिता में बच्चे खिलाड़ियों ने भाग लेकर अपना दमखम दिखाया।
कराटे कलर बेल्ट टेस्ट के दौरान कराटे एसोसिएशन ऑफ बिहार ने सफल खिलाड़ियों को टेस्ट लेकर कराटे कलर बेल्ट दिया गया और सभी विजेताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।