जनपदीय कराटे प्रतियोगिता रानीखेत में
Submitted by Ratan Gupta on 7 March 2020 - 4:23pmअल्मोड़ा/ जिला खेल विभाग के सहयोग से दिवसीय जिला कराटे चैपियनशिप रानीखेत के शिवमंदिर में खेली जानी है। जिसमें से 13 छात्र व 12 छात्रायें मारुति मार्शल आर्ट व कराटे एकेडमी व हेमवती नन्दन बहुगुणा स्पोट्स स्टेडियम अल्मोडा़ से छात्र व छात्रायें प्रतिभाग कर रहे है।
13 छात्र- प्रबल पन्त, गौरव जीना, जय सनवाल, नितिश कुमार, दिविक रमेश पाली, चिरांग सिंह बोरा, अभय जलाल, अमन प्रसाद, एकाग्र पाण्डे, सूरज सिंह, कमल सिंह बिष्ट, हिमांशु सिंह डगवाल, गोपाल सिंह चम्याल।