ओमान मे भारतीय हाकी व संस्कृति के राजदूत नकवी साहब का इंतकाल
Submitted by Ratan Gupta on 11 November 2021 - 3:32pmदिल्ली/भारतीय हाकी महिला और पुरुष दोनों टी मो के कोच रहे और मेजर ध्यानचंद के सबसे निकटस्थ रहे एस ए एस नक्वी अब हमारे बीच नही रहे ।भारतीय हाकी और ओमान हाकी और खेलो की सेवा करते हुये कल ओमान के रॉयल हॉस्पिटल मे उन्होने 90 वर्ष की उम्र् मे अन्तिम सांस ली।
नक़वी साहब दुनिया के महानतम हाकी खिलाड़ी और हाकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद ,के डी सिंह बाबू, किशन लाल के सबसे निकटस्थ साथियों मे से रहे है। विशेषकर मेजर ध्यानचंद के साथ उनकी अनेको यादे जुड़ी हुई है । मै सौभाग्यशाली रहा की मैने नकवी साहब के साथ खेला भी और उनसे हाकी का प्रशिक्षण भी प्राप्त किया।