आज ही के दिन 12 अगस्त 1936 मे मेजर ध्यानचंद की कुछ यादें
Submitted by Ratan Gupta on 12 August 2020 - 7:08pmमेजर ध्यानचंद कुछ यादें कुछ बातें- बर्लिन ओलंपिक 12 अगस्त 1936 सेमी फ़ाइनल में भारत का मुकाबला फ्रांस से -ए आई एस दारा का बर्लिन ओलंपिक में अपना पहला मैच - बड़ी जीत के साथ भारतीय हॉकी टीम का फाइनल में प्रवेश - बर्लिन स्थित मस्जिद कमेटी द्वारा भारतीय हॉकी टीम का आत्मीय स्वागत- फ्रांस ग्रुप सी में 3 अंकों के साथ अपने ग्रुप में अंक तालिका में दूसरे नंबर पर है और इसी वजह से सेमीफाइनल में फ्रांस की टीम का मुकाबला ग्रुप ए की सर्वोच्च टीम भारत के साथ 12 अगस्त 1936 को शाम 4:30 बजे हॉकी स्टेडियम में शुरू हुआ। इस मैच में मौसम सूखा हुआ है आसमान खुला है और बर्लिन का तापमान 23 से 24 डिग्री सेल्स