खेल समाचार
‘प्रथम 6 - ऐ - साइड एवेन्यू फ़ुट्बॉल टूर्नामेंट’
Submitted by Sharad Gupta on 24 January 2021 - 10:32pm‘द एवेन्यू पब्लिक स्कूल’ जी पॉकेट गंगानगर, मेरठ ‘प्रथम 6 - ऐ - साइड एवेन्यू फ़ुट्बॉल टूर्नामेंट’ का आखिरी दिन था |
टूर्नामेंट फाइनल मैच टीम कसेरू खेरा V/S जेन (एक्स) के बीच हुआ |
जिसमें टीम कसेरू खेरा 3 – 1 से विजयी रही | फाइनल मैच जीतने के लिए दोनों टीमों के खिलाडियों का उत्साह सराहनीय था |
इस मौके पर मुख्य अतिथि कर्नल आर के कौशिक (71 यू० पी० बटालियन), हरि प्रसाद (सेक्रेटरी जिला फुटबॉल एसोसिएशन), ललित पन्त (जॉइंट सेक्रेटरी जिला फुटबॉल एसोसिएशन) और डॉ अमित चौधरी (फूटसल एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के सचिव) रहे |
महिला म्यूजिकल चियर्स आयोजन में महिला खिलाड़ियों ने लिया भाग
Submitted by Sharad Gupta on 24 January 2021 - 10:26pmमहिला म्यूजिकल चियर्स आयोजन में महिला खिलाड़ियों ने लिया भाग
बरेली - यंत्रालय क्रीड़ा संघ के तत्वावधान में पूर्वोत्तर रेलवे इज़्ज़तनगर वर्कशॉप में महिला म्यूजिकल चियर्स का आयोजन किया गया जिसमें 25 महिला खिलाड़ियों ने भाग लिया l
जिसमें प्रथम स्थान वर्कशाप की रजनी, दृितीय स्थान स्टोर डिपो की यशी, वा तृतीय स्थान सविता (RPF) रहीं 4 और प्रतिभागियों प्रीति भटट्, पूजा, मन्तशा को सबसे वरिष्ठ महिला पुष्पा देवी को सन्तवना पुरुस्कार से सम्मानित किया l
मुख्य कारखाना प्रबंधक राजेश अवस्थी ने विजेता खिलाड़ीयों को पुरस्कार वितरण किया l
विष्णु भगवान पब्लिक स्कूल में प्रयागराज जिला स्तरीय मुक्केबाजी का शुभारंभ
Submitted by Sharad Gupta on 24 January 2021 - 10:07pmविष्णु भगवान पब्लिक स्कूल में प्रयागराज जिला स्तरीय मुक्केबाजी का शुभारंभ
विष्णु भगवान पब्लिक स्कूल, झलवा में जिला स्तरीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय खिलाडी डॉ. सुनीता बी जॉन जी के द्वारा कराया गया l
विशेष अतिथि के रुप में पंडित राम चंद्र मिश्र पब्लिक स्कूल के प्रबंधक सुभाष मिश्र जी, ग्राम प्रधान मनोज द्विवेदी जी, क्रीड़ा भारती संघ के उपाध्यक्ष वीरेंद्र उपाध्याय जी और प्रयागराज जिले की पहली महिला बॉक्सर नूपुर पांडे के द्वारा कराया गया l
घुघली ताइक्वांडो प्रशिक्षण केंद्र के 1 वर्ष पूरे
Submitted by Sharad Gupta on 24 January 2021 - 9:58pm24 जनवरी को घुघली ताइक्वांडो प्रशिक्षण केंद्र के 1 वर्ष पूरे होने पर प्रशिक्षण केंद्र पर खिलाड़ियों के द्वारा वर्षगांठ का कार्यक्रम मनाया गया वर्षगांठ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि तेज प्रताप पटेल विशिष्ट अतिथि जिला सचिव अभिषेक कुमार विश्वकर्मा एवं संजय सैनी रहे।
जिला सचिव अभिषेक कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि घुघली ताइक्वांडो प्रशिक्षण केंद्र सफलतापूर्वक एकेडमी के 1 साल उनकी वे जिस के उपलक्ष पर वर्षगांठ आयोजित की गई l
घुघली के कई ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने जिला स्तरीय प्रदेश स्तर और राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग कर जनपद का नाम रोशन किया है
कुमार नंद मिले यूपी सेक्रेटरी अनिल मिश्रा से
Submitted by Sharad Gupta on 24 January 2021 - 9:45pmकुमार नंद मिले यूपी सेक्रेटरी अनिल मिश्रा से
चंदौली एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन के महासचिव कुमार नन्दजी ने उत्तर प्रदेश एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन के महासचिव प्रोफेसर अनिल मिश्रा से आज कानपुर में मुलाकात की जहां पर जनपद चंदौली में बॉक्सिंग प्रतियोगिताएं कराने हेतु एप्लीकेशन दीया l
कोविड-19 को लेकर 2020 में कोई प्रतियोगिताएं नहीं हुई थी इसके बाद गवर्नमेंट की तरफ से 31 जनवरी को प्रतियोगिताएं कराने हेतु गाइडलाइन आने की संभावनाएं हैं जिसके बाद फरवरी के अंत माह में चंदौली जनपद में बॉक्सिंग प्रतियोगिताएं हो सकती है l
नेताजी सुभाष चंद्र बोस की याद में साहिबाबाद में हुआ मैराथन दौड़ का आयोजन
Submitted by Sharad Gupta on 24 January 2021 - 5:18pmनेताजी सुभाष चंद्र बोस की याद में साहिबाबाद में हुआ मैराथन दौड़ का आयोजन
नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती के मौके पर साहिबाबाद स्थित शालीमार गार्डन में मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया l
रविवार को आयोजित आठ किलोमीटर के मैराथन दौड़ में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को नकद पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया l वहीँ इस मौके पर सेवानिवृत्त सैनिकों का विशेष सम्मान किया गया l
प्रदेश स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री खिलाड़ियों को देंगे प्रदेश का सर्वोच्च पुरस्कार
Submitted by Sharad Gupta on 23 January 2021 - 9:29pmप्रदेश स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री खिलाड़ियों को देंगे प्रदेश का सर्वोच्च पुरस्कार
लखनऊ / उत्तर प्रदेश राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश के द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार के सहयोग से राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रदेश के खिलाड़ियों को लक्ष्मण/ रानी लक्ष्मीबाई पुरस्कार से सम्मानित किया जा रहा है।
उज्जैन के शास्त्री स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में 10वी युवा राष्ट्रीय प्रतियोगिता सम्पन्न
Submitted by Sharad Gupta on 22 January 2021 - 2:44pmस्वामी विवेकानन्द की जयंती, अर्थात 12 जनवरी को प्रतिवर्ष राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसी क्रम में उज्जैन में 12 से 20 जनवरी तक युवा सप्ताह बनाया गया l
जिसमें विभीन्न प्रकार के सांस्कृतिक और खेल कूद के क्रायक्रम हुए जिसमे 13 वर्ष से ले कर 28 वर्ष तक के प्रतिभागी भाग ले सकते थे l
उज्जैन के शास्त्री स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में 10वी युवा राष्ट्रीय प्रतियोगिता सम्पन्न हुई l
जिसमें विभिन्न खेलो के 450+ खिलाड़ियो ने भाग लिया।
उत्तर प्रदेश की टीम में तीरंदाजी और डार्ट्स खेल में अपने अपने आयु वर्ग में खिलाड़ियो ने भाग लिया।