खेल समाचार

परमहंस पब्लिक स्कूल गाजियाबाद में चौधरी उत्तर प्रदेश जीत कुंए दो चैंपियनशिप का आयोजन

 परमहंस पब्लिक स्कूल गाजियाबाद में चौधरी उत्तर प्रदेश जीत कुंए दो चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। 

इसमें उत्तर प्रदेश के कई जिला इकाइयों ने प्रतिभाग किया और बच्चों ने अपने प्रदर्शन से सभी का मन मोह लिया इस अवसर पर बोलते हुए श्री नरेंद्र चौधरी जी ने कहा कि आज के समय में आत्मरक्षा के गुर सीखना बहुत जरूरी है खासकर महिलाओं और बालिकाओं के लिए इस अवसर पर उत्तर प्रदेश जीत कुने दो एसोसिएशन के अध्यक्ष  राशिद सलमानी ने कहा कि यह खेल भारत देश में बहुत पुराना है l

और इस खेल को सीख कर बच्चे ने सिर्फ खेलों में आगे बढ़ेंगे बल्कि अपनी आत्मरक्षा  कर सकेंगे l 

परमहंस पब्लिक स्कूल गाजियाबाद में चौधरी उत्तर प्रदेश जीत कुंए दो चैंपियनशिप का आयोजन

 परमहंस पब्लिक स्कूल गाजियाबाद में चौधरी उत्तर प्रदेश जीत कुंए दो चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। 

इसमें उत्तर प्रदेश के कई जिला इकाइयों ने प्रतिभाग किया और बच्चों ने अपने प्रदर्शन से सभी का मन मोह लिया इस अवसर पर बोलते हुए श्री नरेंद्र चौधरी जी ने कहा कि आज के समय में आत्मरक्षा के गुर सीखना बहुत जरूरी है खासकर महिलाओं और बालिकाओं के लिए इस अवसर पर उत्तर प्रदेश जीत कुने दो एसोसिएशन के अध्यक्ष  राशिद सलमानी ने कहा कि यह खेल भारत देश में बहुत पुराना है l

और इस खेल को सीख कर बच्चे ने सिर्फ खेलों में आगे बढ़ेंगे बल्कि अपनी आत्मरक्षा  कर सकेंगे l 

जूनियर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए लातेहार जिले के लिए चयन 

जूनियर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए लातेहार जिले के लिए चयन 

लातेहार, झारखण्ड राज्य स्तरीय जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता दिनांक 26 फरवरी से 28 फरवरी फतेहपुर जामताड़ा में कबड्डी एसोसिएशन झारखण्ड द्वारा निश्चित हुआ है l

लातेहार जिला कबड्डी संघ के सचिव आनन्द सिंह ने बताया की राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में प्रतिभाग के लिए लातेहार जिला टीम के लिए जूनियर लड़कों एवं लड़कियों का ट्रायल रविवार 14 फरवरी को प्रात: 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक खेल स्टेडियम लातेहार में होगा जिसमे केवल लातेहार जिले के मूल निवासी खिलाडी ही भाग ले सकेंगे l 

 

डा. आरपी सिंह बने हॉकी इंडिया सलेक्शन कमेटी के सदस्य

डा. आरपी सिंह बने हॉकी इंडिया सलेक्शन कमेटी के सदस्य

लखनऊ सम्वाददाता। भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान व उत्तर प्रदेश के खेल निदेशक डा.आरपी सिंह हॉकी इंडिया एग्जीक्यूटिव बोर्ड द्वारा हॉकी इंडिया सलेक्शन कमेटी के सदस्य बनाए गए है।
पूर्व में हॉकी इंडिया द्वारा एथलीट प्रतिनिधि बनाए गए डा.आरपी सिंह इस नयी जिम्मेदारी के तौर पर अब हॉकी की उभरती प्रतिभाओं की परख का काम करेंगे। इस नियुक्ति के बाद हॉकी इंडिया की चीफ एग्जीक्यूटिव आफिसर सुश्री एलीना नार्मन ने डा.आरपी सिंह को बधाई भी दी। 

 

तदर्थ प्रशिक्षको की भर्ती का रास्ता साफ, सेवा योजन पोर्टल पर करना होगा आवेदन

लखनऊ सम्वाददाता। यूपी में तदर्थ खेल प्रशिक्षकों की भर्ती का रास्ता साफ़ हो गया है. इस बारे में खेल विभाग  द्वारा मेसर्स टीएंड सर्विसेज कन्सटिंग प्रा. लि. और मेसर्स अवनि परिधि एंड कम्युनिकेशन प्रा. लि. को प्रशिक्षकों की भर्ती की अनुमति दी गयी है.  खेल विभाग ने इन दोनों कंपनीज को प्रशिक्षको और अन्य कर्मचारियों को नौकिरयो की डिटेल भेज दी है और उसके तहत  प्रदेश भर लगभग 341 प्रशिक्षको की भर्ती होगी.

इन पदों पर होगी भर्ती

अमर शहीद मेजर सलमान महिला खेल महोत्सव

अमर शहीद मेजर सलमान महिला खेल महोत्सव के तीसरे दिन भी खेलकूद कार्यक्रम जारी रहे। आज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ अर्चना शुक्ला जी रही।

अतिथि के समक्ष योगासन का कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसमें जानवी मिश्रा, वरदान दुग्गल, शिवम मिश्रा व शशांक गुप्ता शमिल हुए। इन सभी को डॉक्टर अर्चना शुक्ला ने अपनी ला मिलिटेयर अकैडमी की तरफ से पुरस्कृत किया। 

आज कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता के दो राउंड हुए जिसमें पहले राउंड में तबस्सुम एवं दूसरे राउंड में जरा फातमा विजय हुई।

अल्मा मातेर और स्पोर्ट्स स्टेडियम ने अपने अपने मैच जीते 

अल्मा मातेर और स्पोर्ट्स स्टेडियम ने अपने अपने मैच जीते 

बरेली - अल्मा मातेर स्कूल के ग्राउंड पर खेले जा रहे अंडर 17 इंटर अकादमी क्रिकेट टूर्नामेंट के दुसरे दिन दो मुकाबले हुए पहला मैच स्पोर्ट्स स्टेडियम और एवी क्लव के मध्य हुआ जिसमें स्पोर्ट्स स्टेडियम 148 रन से विजयी रहा एवी क्लव ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया स्पोर्ट्स स्टेडियम ने 30 ओवरों में 9 विकेट खोकर 230 रन बनाए जिसमें जैनुल ने शानदार 114 रन बनाए व जीशान ने 49 रन का योगदान दिया |

 

अल्मा मातेर में क्रिकेट लीग का शुभारंभ 

अल्मा मातेर में क्रिकेट लीग का शुभारंभ 

पहले मैच में अल्मा मातेर क्रिकेट अकादमी ने जूनियर क्रिकेट अकादमी को हराया l

बरेली-अल्मा मातेर क्रिकेट अकादमी में अंडर - 17 क्रिकेट लीग का शुभारंभ हो गया टास जीतकर अल्मा मातेर ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता जूनियर क्रिकेट अकादमी को दिया जूनियर क्रिकेट अकादमी ने 27.3 ओवरों में सभी विकेट खोकर 112 रन बनाए l 

क्रीड़ा भारती के प्रदेश संयोजक डॉ विकास 52 वर्ष में किया प्रवेश

हापुर/ड विकास अग्रवाल ने अपने 51 वें जन्मदिन के अवसर पर चौधरी चरण सिंह द्वारा स्थापित यज्ञ शाला गुरुकुल ततारपुर जनपद हापुड़ में वैदिक मंत्रों के उच्चारण के साथ हवन किया हवन के उपरांत गुरुकुल के आचार्य ने आशीर्वाद प्रदान किया डॉ विकास सवाल गुरुकुल के सदस्य भी हैं और पिछले अनेकों वर्षों से जुड़े हुए हैं आर्य समाज के जनपद के अनेकों बार प्रधान रहे हैं हापुड़ जनपद के जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी रहे हैं।

उत्तर प्रदेश में पुलिस में जल्द शामिल होंगे सेपक टैकरा के खिलाड़ी

उत्तर प्रदेश में पुलिस में जल्द शामिल होंगे सेपक टैकरा के खिलाड़ी

लखनऊ/ लखनऊ में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी ज़ीशान सिद्दीकी एवं लकी कुमार ने भगत सिंह ( प्रादेशिक खेल अधिकारी उत्तर प्रदेश पुलिस ) से औपचारिक मुलाकात की एवं उन्हें सेपक टैकरा खेल और उसके खिलाड़ियों के बारे में अवगत कराया। 

 

और उनसे आग्रह किया कि यू० पी० पुलिस भर्ती में सेपक टैकरा का भी ट्रायल कराया जाए ताकि यहाँ के खिलाड़ियों को भी पुलिस में भर्ती होने का अवसर मिले।

 

Pages

आज सबसे ज्यदा पढ़े जाने वाले खेल समाचार

पर्यावरण जन जन की जिम्मेदारी, प्रीति सिंह
योगासन को ओलंपिक 2036 में मुख्य खेल धारा में जोड़ा जाए
वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी महिला कॉलेज में पारंपरिक खेलों का हुआ आयोजन
एम पी पब्लिक स्कूल की समीक्षा मिश्रा का 400 मीटर में प्रथम स्थान
दक्षिण कोरियाई प्रशिक्षक ग्रैंड मास्टर ली वोंग द्वारा तीन दिवसीय तायक्वोंडो रेफरी कार्यशाला का वाराणसी में समापन
रुहेलखंड यूनिवर्सिटी शूटिंग रेंज के शूटर रिंकू का साई में चयन
क्रिकेट खेल कर मुख्यमंत्री ने किया शुभारंभ
स्पोर्ट्स कल्चर अपनाने से दूर होगी कुरीतियां , रेखा आर्या
स्कूल खेल महाकुंभ का हुआ समापन मेडल पाकर खिले चेहरे
चंपावत में महिला स्पोर्ट्स कॉलेज का शासनादेश जारी
सेवा,सुशासन विकास के 3 वर्ष पूर्ण होने पर दौड़ में जीवन सिंह सामंत ने सबसे तेज दौड़
आई टी आई रामपुर गार्डन बरेली में विद्यार्थियों से खेल पर वार्ता
ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी ग्रेपलिंग चैंपियनशिप का समापन, रोहिलखंड विश्वविद्यालय बना विजेता
सफेद हाथी की तर्ज पर खड़े स्टेडियम,खेलों में होता है बड़ा खेल,अशोक कुमार पांडे
खेल के दिग्गज खिलाड़ियों का दबदबा दूसरे दिन, सेना दल, कर्नाटक और पंजाब ने दर्ज की शानदार जीत
जर्मनी ने एफ आई एच हॉकी प्रो लीग 2024/25 महिला में भारत पर 4-0 से जीत दर्ज की
भारत का 49 सदस्यीय दल स्पेशल ओलंपिक वर्ल्ड विंटर गेम्स 2025 में शिरकत करेगा
71 वीं सीनियर नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप: पीकेएल के सितारों ने पहले दिन बिखेरा जलवा
रेंजर शिविर निपुण संपन्न, स्वस्थ रहने का दिया संदेश
रानी अवंती बाई महिला कॉलेज में रेंजर्स को दिया ताइक्वांडो प्रशिक्षण