बरेली के खिलाडियो को मिली ताइक्वांडो में ब्लैक बेल्ट
Submitted by Ratan Gupta on 2 March 2021 - 6:46pmबरेली /बरेली स्पोर्ट्स ताइक्वांडो एसोसिएशन के चार खिलाड़ियों को मंगलवार को एस आर एम एस के चेयरमैन देव मूर्ति जी ने वर्ल्ड ताइक्वांडो हेडक्वार्टर कुक्कीवॉन के द्वारा जारी किए गए ब्लैक बेल्ट के प्रमाण पत्र एवं ब्लैक बेल्ट देकर सम्मानित किया।
उन्होंने कहा कि बरेली स्पोर्ट्स ताइक्वांडो एसोसिएशन के द्वारा जनपद के स्कूली छात्र छात्राओं को, जो आत्मसुरक्षार्थ और खेल के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है वह अतिसराहनीय है ।
आज के आधुनिक परिवेश में ताइक्वांडो खेल बच्चों और विशेष कर छात्राओं के लिए अत्यंत उपयोगी साधन है।