खेल समाचार
1,000 से अधिक खिलाड़ियों ने लिया हाफ मैराथन में हिस्सा, खिलाड़ियों को नगद पुरस्कार देकर किया सम्मानित
Submitted by Ratan Gupta on 21 February 2021 - 11:54pmअयोध्या/डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के क्रीड़ा परिषद एवं उत्तर प्रदेश एथलेटिक्स एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में चतुर्थ अयोध्या हाफ मैराथन-2021 का आयोजन किया गया। 21 मिलोमीटर की इस मैराथन में लगभग एक हजार से अधिक प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें पुरस्कारों के तहत महिला वर्ग में प्रथम पुरस्कार 25 हजार का मुजफ्फरपुर की रूबी कश्यप को मिला, 21 हजार का द्वितीय पुरस्कार रेनू अमरोहा को, तृतीय पुरस्कार 15 हजार का अर्पिता सैनी मुजफरपुर को मिला, चतुर्थ पुरस्कार 11 हजार का तामसी वाराणसी एवं पंचम पुरस्कार सात हजार का विनीता गुर्जर बरेली को मिला। वहीं पुरूष वर्ग में 25 हजार का प्रथम पुरस्
लखनऊ की राधा सोनी राष्ट्रीय वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में खेलेगी
Submitted by Ratan Gupta on 21 February 2021 - 4:13pmलखनऊ: केडी सिंह बाबू स्टेडियम की खिलाड़ी राधा सोनी ने राष्ट्रीय सीनियर वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई कर लिया। राधा सोनी आगामी 12-17 मार्च तक तमिलनाडु में खेली जाने वाली राष्ट्रीय चैंपिशनशिप में यूपी की टीम से 45 किग्रा भार वर्ग में प्रतिभाग करेगीं।
मेरठ जिले के मोदी नगर में आयोजित ट्रायल में राधा ने 66 किग्रा भार स्नैच, 83 किग्रा भार क्लीन एवं जर्क किया जो राष्ट्रीय क्वालीफाई में 7 किग्रा भार से ज्यादा था। इस प्रतियोगिता के लिए केडी सिंह बाबू स्टेडियम के कोच अरविंद कुशवाहा यूपी टीम के कोच बनाये गए है।
ताइक्वांडो खिलाड़ी हुए सम्मानित
Submitted by Ratan Gupta on 21 February 2021 - 4:02pmदिल्ली/ दिल्ली पुलिस स्थापना दिवस के अवसर पर ताइक्वांडो warrior academy के सदस्यों Moolchad ,prakash ,Krishna,shivem द्वारा दिल्ली पुलिस का सम्मान किया गया। इस उपलक्ष्य में दिल्ली के सैनी एंक्लेव पार्क में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोज किया गया। सामान्य जनता द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम को सफल बनाया गया। यह दिवस उन पुलिस कर्मियों को समर्पित है जो दिन रात जनता की सेवा में जुटी रहती है। प्रत्येक क्षेत्र में सुरक्षा के नियम को लागू कर अपराधों को मिटाने का पूरा प्रयास करती है। ऐसे कर्मठ समाज सेवकों को धन्यवाद ज्ञापन करते हुए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कानपुर के सात खिलाड़ी ब्लैक बेल्ट सर्टिफिकेट से सम्मानित
Submitted by Ratan Gupta on 21 February 2021 - 1:07pmकानपुर/बीते वर्ष दिसंबर में हुए ब्लैक बेल्ट परीक्षा में उत्तरीण खिलड़ियों को कल शाम को सनिगवां स्तिथि स्पोर्ट्स अकादमी में ब्लैक बेल्ट सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।
उत्तरीण हुए खिलाड़ी हेमंत चौधरी, आयुष बाजपई, निशा सिंह, सारिका अवस्थी, शिवांगी यादव, आदित्य प्रताप सिंह वर्मा एवं हेमंत मौलिक को अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी शैलेश कुमार एवं ताईक्वांडो के अंतरष्ट्रीय खिलाड़ी एवं कोच ज़ीशान सिद्दकी ने ब्लैक बेल्ट सर्टिफिकेट एवं पहचान पत्र देकर सम्मानित किया। एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
स्तरीय योगासन खेल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे खिलाड़ी
Submitted by Ratan Gupta on 21 February 2021 - 12:58pmगाजियाबाद/युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा मान्यता प्राप्त नेशनल योगासन स्पोर्ट्स की तरफ प्रांतीय इकाई उत्तर प्रदेश योग योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा ऑनलाइन योगासन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है योगासन को भारत सरकार ने खेल के रूप में मान्यता दी है और नेशनल योगासन स्पोर्ट्स फेडरेशन मान्यता एकमात्र ऐसा संस्थान है जो युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा मान्यता प्राप्त है इस प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश राज्य के किसी भी जिले में प्रतिभागी अपना नामांकन करा सकता है कोविड-19 को देखते हुए प्रतियोगिता ऑनलाइन होगी इस राज्य स्तरीय योगासन प्रतियोगिता के प्रक्रिया 19 फरवरी से प्रारंभ
खिलाड़ियों व प्रशिक्षकों का किया गया सम्मान
Submitted by Ratan Gupta on 21 February 2021 - 10:02amगाजियाबाद/मुरादनगर स्टार शूटिंग रेंज में आयोजित कार्यक्रम में राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों व प्रशिक्षकों को आकाश डिजिटल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया गया इस अवसर पर खेल में शारीरिक शिक्षा के जनक कहे जाने वाले लेखक डॉक्टर अरुण त्यागी को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया साथ ही मनोज कुमार रवि कुमार श्री ओम त्यागी रविंद्र चौधरी अमित त्यागी शालिनी चौधरी धर्मेंद्र कुमार आदि को उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया डॉक्टर अरुण त्यागी ने खेल के लक्ष्य और उद्देश्य पर प्रकाश डाला और कहा की खेल वर्तमान समय में नाम वह अपनी उपजीविका चलाने के लि
ताइक्वांडो खिलाड़ी आरजू1 दिन की s o बनी
Submitted by Ratan Gupta on 21 February 2021 - 9:33amमथुरा/सरस्वती कुंड कल्याण करोति मथुरा में करीज ताइक्वांडो अकैडमी मैं खिलाड़ी हो रहे तैयार जिनको राष्ट्रीय खिलाड़ी कौशल जोशी के नेतृत्व में अभ्यास कराया जाता है बता दें यहां से खिलाड़ी लगातार राज्य राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करते हुए मथुरा जनपद का गौरव बढ़ा रहे हैं साथ ही साथ हाल ही में आरजू सक्सेना जो मथुरा की बहुत छोटी ब्लैक बेल्ट होल्डर खिलाड़ी है इनको मिशन शक्ति के अंतर्गत गोविंद नगर थाने का एक दिन s o का प्रभार दिया गया।
बरेली नेटवाल टीम ने झटका सिल्वर
Submitted by Ratan Gupta on 21 February 2021 - 7:20amपहले दिन गौतम स्पोर्ट्स अकादमी के मुक्केबाजों का दबदब
Submitted by Ratan Gupta on 20 February 2021 - 9:05pmसदपुर(गाजीपुर) छेत्र के गैबीपुर में आयोजित दो दिवसीय गाजीपुर जिला मुक्केबाजी प्रतियोगिता में पहले दिन गौतम स्पोर्ट्स अकादमी के बॉक्सरों का दबदबा रहा उक्त प्रतियोगिता में मेजबान गैबीपुर की टीम के अलावां वसीम बॉक्सिंग ट्रेनिंग स्कूल दिलदारनगर, नबी बॉक्सिंग क्लब दिलदारनगर, नेहरू स्टेडियम गाजीपुर और सनबीम वर्ल्ड स्कूल डहन से कुल 100 से ज्यादा खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया । इस क्रम में सबजूनियर बालकों के 34किग्रा में गौतम स्पोर्ट्स अकादमी के समर कुशवाहा ने स्वर्ण पदक और नेहरू स्टेडियम के अन्दन सिंह ने रजत पदक जीता, 40किग्रा में वसीम बॉक्सिंग ट्रेनिंग स्कूल दिलदारनगर के मुहम्मद अली ने स्वर्ण पदक और