खेल समाचार
मालिहाबाद में खेल सामग्री वितरण कार्यक्रम
Submitted by Sharad Gupta on 10 March 2021 - 9:43pmमालिहाबाद में खेल सामग्री वितरण कार्यक्रम
मलिहाबाद लखनऊ। युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग के तत्वावधान में विकासखंड मलिहाबाद सभागार में खेल सामग्री वितरण कार्यक्रम की मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक जयदेवी ने युवक एवं महिला मंगल दलों को प्रोत्साहन स्वरूप खेल सामग्री वितरित की।
इस अवसर पर मलिहाबाद, माल, काकोरी विकासखंड के युवक एवं महिला मंगल दलों को खेल सामग्री वितरित कर खेलकूद के लिए प्रोत्साहित किया गया।
दीक्षान्त खेल प्रतियोगिता-21 का भव्य समापन
Submitted by Sharad Gupta on 10 March 2021 - 8:34pmडा0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के क्रीड़ा विभाग आवासीय परिसर में कुलपति प्रो0 रविशंकर सिंह के निर्देशन में चल रहे 25वें दीक्षांत के अंतर्गत आज दिनांक 10 मार्च को दीक्षान्त खेल प्रतियोगिता-21 का भव्य समापन हुआ |
आज खेल के दूसरे दिन विद्यार्थियों के बीच टेबल टेनिस, खो-खो और रस्साकशी खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। सभी विजेता व् उपविजेता खिलाडियों का पुरस्कार वितरण समारोह कार्यक्रम स्टुडेंट अमिनिटी सेंटर पर सम्पन्न हुआ | कार्यक्रम में आये अतिथियों और विजेता खिलाडियों का स्वागत क्रीड़ा परिषद् अध्यक्ष प्रो जसवंत सिंह ने किया |
दो दिवसीय 6 और 7 मार्च 2021 को वाको नैशनल रेफ़री सेमिनार का आयोजन
Submitted by Sharad Gupta on 9 March 2021 - 9:57pmऑल उत्तर प्रदेश किकबॉक्सिंग एसोसिएशन एवं वाको इंडिया किकबॉक्सिंग फेडरेशन के तत्वावधान में पूर्वांचल नि:युद्ध अकेडमी बशारतपुर, गोरखपुर में दो दिवसीय 6 और 7 मार्च 2021 को वाको नैशनल रेफ़री सेमिनार का आयोजन किया गया।
इस दो दिवसीय रेफ़री सेमिनार में अंतरराष्ट्रीय किकबॉक्सिंग निर्णायक सीमा सैनी जी के द्वारा वाको उत्तर प्रदेश के रेफ़री को अलग अलग किकबॉक्सिंग फाइट की जानकारी दी गयी।
महिला दिवस पर एथलीट प्रियंका गोस्वामी रानी लक्ष्मीबाई अवार्ड से सम्मानित
Submitted by Sharad Gupta on 9 March 2021 - 10:44amमहिला दिवस पर एथलीट प्रियंका गोस्वामी रानी लक्ष्मीबाई अवार्ड से सम्मानित
लखनऊ। टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुकी निवासी एथलीट प्रियंका गोस्वामी को आज महिला दिवस के अवसर पर राज्य का सर्वोच्च सम्मान रानी लक्ष्मीबाई अवार्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया। मेरठ निवासी प्रियंका को प्रमुख सचिव खेल कल्पना अवस्थी ने बापू भवन के अपने कार्यालय मे रानी लक्ष्मीबाई की प्रतिमा, प्रशस्ति पत्र व 3 लाख, 11 हजार रूपए का चेक प्रदान कर सम्मानित किया l
ग्रीनफिट स्पोर्ट्स इंडिया द्वारा कुमार नन्दजी हुए सम्मानित
Submitted by Sharad Gupta on 8 March 2021 - 8:30pmवाराणसी मुक्केबाजी संघ साईं बीएचयू के तत्वाधान में आयोजित
Submitted by Sharad Gupta on 8 March 2021 - 8:27pmवाराणसी मुक्केबाजी संघ साईं बीएचयू के तत्वाधान में आयोजित महिला दिवस के अवसर पर बालिकाओं की सब जूनियर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया l
जिसका उद्घाटन सिंह मेडिकल की डॉ अंशु सिंह के द्वारा किया गया जो कि मुख्य अतिथि थी l
उनके साथ साई के अंतरराष्ट्रीय कोच वह इंचार्ज साईं सेंटर के नन्हे सिंह भी थे जिन्होंने रिंग में खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया इस प्रतियोगिता में वाराणसी की 50 बालिकाओं ने प्रतिभाग किया
रस्साकस्सी प्रतियोगिता का आगाज
Submitted by Sharad Gupta on 8 March 2021 - 6:56pmरस्साकस्सी प्रतियोगिता का आगाज आज: देशभर के खिलाड़ी दिखाएंगे दमखम
सीकर. आगरा टग ऑफ वार फैडेरेशन ऑफ इंडिया की ओर से 33 वीं सीनियर राष्ट्रीय रस्साकस्सी प्रतियोगिता पुरुष व महिला वर्ग का आगाज रविवार को आगरा की धरती पर होगा।
फैडेरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरिशंकर गुप्ता ने आगरा में पत्रकारों से रूबरू होते हुए बताया कि सीनियर प्रतियोगिता में 40 टीम शिरकत करेगी।
प्रतियोगिता लीग कम नॉक आऊट आधार पर खेली जाएगी।
पांच महिला हैंडबॉल खिलाड़ी होंगी सम्मानित
Submitted by Ratan Gupta on 8 March 2021 - 12:01amनशा मत करो, नशा घर परिवार का करता है नाश"
Submitted by Sharad Gupta on 6 March 2021 - 6:19pm"नशा मत करो, नशा घर परिवार का करता है नाश"
बरेली - खेल जगत कार्यालय पर "नशा मुक्त समाज" गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न क्षेत्रों से आये महिलाओं, पुरुषों और खिलाडियों ने अपने अपने विचार प्रकट किये कार्यक्रम का आगाज़ खेल जगत के संवाददाता सलमान अली ने सभी का परिचय कराकर किया इसके बाद पूर्व प्रशासनिक अधिकारी आई वी आर आई के अनिल शर्मा ने कहा कि आज के युवाओं को किसी भी प्रकार के नशे से बचना चाहिए क्यूंकि नशा घर और परिवार को बरबाद कर देता है आगे उन्होंने कहा कि युवा देश का भविष्य है l