खेल समाचार

67th 'STAG' U.P. स्टेट टेबल टेनिस चैंपियन

"67th'STAG'U.P. स्टेट टेबल टेनिस चैंपियन"।

67th'Stag'U.P. स्टेट टेबल टेनिस चैम्पियनशिप का आयोजन यू.पी. आगरा जिला टेबल टेनिस एसोसिएशन और खेल निदेशालय, सरकार के सहयोग से राज्य टेबल टेनिस एसोसिएशन।. उत्तर प्रदेश के एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम, आगरा में आयोजित किया गया।

आज के परिणाम निम्नलिखित हैं:।

YOUTH GIRLS।

अनिका गुप्ता, जीजेडबी ने वैदेही शर्मा, आगरा 11-4, 11-6, 11-3; श्रुति गुप्ता, प्रयागराज ने अडा त्यागी को हराया, LKO 11-7, 11-8, 13-11; आरती चौधरी, जीजेडबी ने सिमरन वर्मा को हराया, GBN 1-.

लवी कराटे किक बॉक्सिंग, की टीम को लखनऊ के लिए रवाना 

जमानियां विधानसभा के अंतर्गत ग्राम सभा निरहू का पूरा दिलदार नगर लवी कराटे किक बॉक्सिंग, की टीम को लखनऊ के लिए रवाना  हुए।
खिलाड़ियों को माला पहनाकर और गुलाब का फूल देकर धूमधाम से रवाना किया गया l 

पिंटू यादव समाजसेवी जी ने खिलाड़ियों को उत्साहित किए और बोले कि आप लोग अपने जिले गांव का नाम रोशन कर के आए।

कराटे किक बॉक्सिंग के कोच लवि यादव जी को, ग्रामीणों ने कराटे किक बॉक्सिंग की टीम को उत्साहित किए।

पिंटू यादव समाजसेवी जी, बलिराम यादव जी, सुकेश राय, दीपक जी, और समस्त सम्मानित  ग्रामीण, मौजूद रहे l

तृतीय रजत निर्वाल मैमोरियल शूटिंग चैंपियनशिप में बरेली  के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन

शामली राइफल क्लब शामली द्वारा 19 से 22 दिसम्बर तक आयोजित तृतीय रजत निर्वाल मैमोरियल शूटिंग चैंपियनशिप में बरेली  के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन किया।

शूटिंग कोच प्रगति पांडेय ने बताया कि शामली राइफल क्लब शामली द्वारा आयोजित तृतीय रजत निर्वाल मैमोरियल शूटिंग चैंपियनशिप में उ प्र, हरियाणा, दिल्ली, उत्तराखंड,राजस्थान के लगभग 700 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया l

जिसमें बरेली राइफल क्लब की निशानेबाज तबस्सुम  ने एयर राइफल एन आर यूथ महिला वर्ग में  रजत पदक प्राप्त किया।

हर्षित की पारी से जीता टीएमएस अकादमी बरेली

हर्षित  की पारी से जीता टीएमएस अकादमी

बरेली - बरेली क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में महामाया विहार पब्लिक स्कूल में खेले जा रहे अंडर -16 टूर्नामेंट में    टीएमएस क्रिकेट एकेडमी  व सिंह क्रिकेट क्लब आंवला के बीच मैच हुए मुक़ाबले में  टीएमएस एकेडमी ने पहले बैटिंग करते हुए l

निर्धारित40 ओवर में सभी विकेट खोकर 269 रन  बनाये टीएमएस की तरफ से  हर्षित यादव ने 104 रन गीतांश ने 37 और सरोज ने 34 रन बनाए लक्ष्य का पीछा करते हुए  सिंह क्लब आंवला 87 रन पर ही ढेर हो गई l

पूर्व  प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह  की  118 वी जन्मतिथि पर खो-खो प्रतियोगिता

पूर्व  प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह  की  118 वी जन्मतिथि पर जिला खो-खो एसोसिएशन गाजियाबाद के तत्वधान में परमहंस पब्लिक स्कूल एम ब्लॉक संजय नगर गाजियाबाद में आयोजित की गई l 

इस प्रतियोगिता में आठ टीमों ने प्रतिभाग किया यह टीमें बालक और बालिकाओं से मिलकर बनी थी 1-गाज़ियाबाद बुल्स क्लब 2-एग्रीहोना क्लब 3-रईसक्लब 4-परम स्पोर्ट्स क्लब 5 खेल खेल में ए टीम6- खेल खेल में बी टीम7- गुरुकुल लाल कुआं तलब -भाटी कलब ने प्रतिभाग किया l

हॉकी खिलाड़ी अंकित शर्मा के निधन

हॉकी खिलाड़ी अंकित शर्मा के निधन की सूचना से दुखी, शारीरिक खेल शिक्षक गांधी नगर पब्लिक स्कूल का आज सुबह निधन हो गया। 

खेलों के उत्थान के प्रति उनकी दीवानगी काबिले तारीफ है। अंकित एक उत्सुक शिक्षार्थी थे l

उन्होंने शारीरिक शिक्षा में अध्ययन किया था और शारीरिक खेल शिक्षक के रूप में एक वरिष्ठ माध्यमिक सीबीएसई से संबद्ध स्कूल में सेवारत थे l 

उन्होंने अंग्रेजी माध्यम के स्कूली शिक्षा क्षेत्र में काम किया और एक हॉकी टीम खड़ी की, जो हॉकी के किसी खिलाड़ी ने अभी तक शहर में नहीं की थी।

बरेली से महिला क्रिकेट टीम खेलने के लिए सहारनपुर रवाना

बरेली से महिला क्रिकेट टीम खेलने के लिए सहारनपुर रवाना

बरेली - सहारनपुर में केल्वीन सेंट्रल क्रिकेट अकादमी ने घरेलू महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया है इसमें भाग लेने के लिये बरेली से 2 महिला क्रिकेट टीम सहारनपुर के लिये रवाना हो रहीं हैं l

जहाँ पहला मैच 27 दिसम्बर को खेला जाएगा सभी मैच रंगीन ड्रेस में खेले जाएंगे बरेली की दोनों टीमों ने अपनी तैयारी बेसिक क्रिकेट अकादमी में की है  l

9 वीं राज्य स्तरीय किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप का आयोजन

 लखनऊ : लखनऊ के छह खिलाड़ी किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में भाग करेंगे। लखनऊ में 25 और 26 को होगी प्रतियोगिता लखनऊ स्थित इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में आगामी 25 से 27 दिसंबर तक 9 वीं राज्य स्तरीय किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा।

उत्तर प्रदेश किक बॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष नसीरुद्दीन की देख रेख में होने वाली प्रतियोगिता में प्रदेश के विभिन्न जिलों से लगभग 250 खिलाड़ी भाग लेंगे।

प्रतियोगिता  में जनपद से भी छह खिलाड़ी भाग करेंगे।

 

67th' यू.पी. स्टेट टेबल टेनिस चैंपियनशिप का आगाज

67th' यू.पी. स्टेट टेबल टेनिस चैंपियनशिप का आगाज

आगरा :जिला टेबल टेनिस एसोसिएशन और खेल निदेशालय, उत्तर प्रदेश के  सहयोग से टेबल टेनिस एसोसिएशन, लखनऊ 23 से 27 दिसंबर 2020 तक एकलव्य  इंडोर स्टेडियम, आगरा में आयोजित किया जाएगा।

चैंपियनशिप के पहले दिन घटना के परिणाम इस प्रकार हैं:।
 
कैडेट गर्ल्स फर्स्ट राउंड रिजल्ट्स अंकिता अग्रवाल, आगरा ने एंजेल सिंह को हराया, बीई 11-9, 11-5, 11-5; गौरी जैन, आगरा ने मानसवी सिंह को हराया, प्रयागराज 10-12, 11-8, 11-3, 11-9; श्रेया अग्रवाल, आगरा ने गौरी को हराया l

67वीं ‘स्टेग’ उ.प्र. स्टेट टेबल टेनिस चैम्पीयन्शिप २३ दिसम्बर से आगरा में 

 

67वीं ‘स्टेग’ उ.प्र. स्टेट टेबल टेनिस चैम्पीयन्शिप २३ दिसम्बर से आगरा में 

67वीं ‘स्टेग’ उ.प्र. राज्य टेबुल टेनिस चैम्पियनशिप  दिनांक  23 से 27 दिसम्बर 2020 तक  उत्तर प्रदेश टेबुल टेनिस संघ द्वारा एवं आगरा जिला टेबल टेनिस संघ के सहयोगिता से एकलव्य इन्डोर स्टेडियम, आगरा में अयोजन किया जा रहा है।

आगरा जिला टेबल टेनिस संघ के सचिव अलका शर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता की सफलता के लिये व्यापक व्यवस्था की गयी है। 

 

Pages

आज सबसे ज्यदा पढ़े जाने वाले खेल समाचार

पर्यावरण जन जन की जिम्मेदारी, प्रीति सिंह
योगासन को ओलंपिक 2036 में मुख्य खेल धारा में जोड़ा जाए
वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी महिला कॉलेज में पारंपरिक खेलों का हुआ आयोजन
एम पी पब्लिक स्कूल की समीक्षा मिश्रा का 400 मीटर में प्रथम स्थान
दक्षिण कोरियाई प्रशिक्षक ग्रैंड मास्टर ली वोंग द्वारा तीन दिवसीय तायक्वोंडो रेफरी कार्यशाला का वाराणसी में समापन
रुहेलखंड यूनिवर्सिटी शूटिंग रेंज के शूटर रिंकू का साई में चयन
क्रिकेट खेल कर मुख्यमंत्री ने किया शुभारंभ
स्पोर्ट्स कल्चर अपनाने से दूर होगी कुरीतियां , रेखा आर्या
स्कूल खेल महाकुंभ का हुआ समापन मेडल पाकर खिले चेहरे
चंपावत में महिला स्पोर्ट्स कॉलेज का शासनादेश जारी
सेवा,सुशासन विकास के 3 वर्ष पूर्ण होने पर दौड़ में जीवन सिंह सामंत ने सबसे तेज दौड़
आई टी आई रामपुर गार्डन बरेली में विद्यार्थियों से खेल पर वार्ता
ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी ग्रेपलिंग चैंपियनशिप का समापन, रोहिलखंड विश्वविद्यालय बना विजेता
सफेद हाथी की तर्ज पर खड़े स्टेडियम,खेलों में होता है बड़ा खेल,अशोक कुमार पांडे
खेल के दिग्गज खिलाड़ियों का दबदबा दूसरे दिन, सेना दल, कर्नाटक और पंजाब ने दर्ज की शानदार जीत
जर्मनी ने एफ आई एच हॉकी प्रो लीग 2024/25 महिला में भारत पर 4-0 से जीत दर्ज की
भारत का 49 सदस्यीय दल स्पेशल ओलंपिक वर्ल्ड विंटर गेम्स 2025 में शिरकत करेगा
71 वीं सीनियर नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप: पीकेएल के सितारों ने पहले दिन बिखेरा जलवा
रेंजर शिविर निपुण संपन्न, स्वस्थ रहने का दिया संदेश
रानी अवंती बाई महिला कॉलेज में रेंजर्स को दिया ताइक्वांडो प्रशिक्षण