ओपन कराटे प्रतियोगिता मे जिला मेरठ को 7 स्वर्ण, 10 रजत व् 14 कांस्य पदक प्राप्त कर जीत दर्ज कराई
Submitted by Sharad Gupta on 29 December 2020 - 11:33amओपन कराटे प्रतियोगिता मे जिला मेरठ को 7 स्वर्ण, 10 रजत व् 14 कांस्य पदक प्राप्त कर जीत दर्ज कराई
दिनाँक 27 दिसंबर २०२० को गिन्नी देवी गर्ल्स डिग्री कॉलेज, मोदीनगर के प्रांगण मे "रॉयल चैलेंज कराटे कप" ट्रेडिशनल शोतो- काई ओपन कराटे प्रतियोगिता-२०२० का आयोजन ट्रेडिशनल शोतो-काई कराटे फेडरेशन, इंडिया के मुख्य प्रतिनिधि शिहान अमित गुप्ता के तत्वाधान मे भारत सरकार के द्वारा पारित COVID-19 के सभी दिशा निर्देशों के तहत नियमो का पालन करते हुए प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया I